Advertisment

नवरात्रि 2018: लखनऊ में ऐसी रामलीला जहां पूरा मुस्लिम परिवार निभाते हैं रामायण का किरदार

यह रामलीला साल 1972 से ही शुरू की गई थी. तब वो हर साल इसका धूम-धाम से आयोजन करते आए है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
नवरात्रि 2018: लखनऊ में ऐसी रामलीला जहां पूरा मुस्लिम परिवार निभाते हैं रामायण का किरदार

तीन पीढ़ी से ये मुस्लिम परिवार रामलीली में ले रहा है भाग (फोटो-ANI)

Advertisment

जब भारत में कुछ लोग सांप्रदायिक हिंसा फैलाने की कोशिश कर रहे है वहीं दूसरी तरफ लखनऊ का एक परिवार सालों से हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल पेश कर रहा है. लखनऊ के बख्शी का तालाब इलाके में एक मुस्लिम परिवार पिछलो तीन पीढ़ियों में नवरात्रि के दौरन आयोजित होने वाले रामलीला में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेता आया है. यह रामलीला साल 1972 से ही शुरू की गई थी. तब वो हर साल इसका धूम-धाम से आयोजन करते आए है.

नाटक के डायरेक्टर मोहम्मद साबिर खान भी खुद इस रामलीला में मुख्य रुप से भाग लेते हैं. वो बताते हैं कि जब से इस रामलीला की शुरुआत हुई है तब से ही हिंदू और मुस्लिम दोनों बराबर रुप से इसमें भाग लेते रहे हैं.

जब उस समय मैं 13 साल का था उसी समय मैं इसमें भाग लिया करता था, इसके बाद मुझे इसमें मजा आने लगा, इसके बाद तो हर साल के लिए मैं इसमें सक्रिय रुप से भाग लेने लगा.

खान के दो बेटे हैं, और एक पोता है और ये सभी इस साल बड़े ही उत्साह से इसमें भाग ले रहे हैं.

और पढ़ें: नवरात्री स्पेशल: नौ दिनों तक छाती पर 21 कलश रखते हैं यह बाबा

हिंदू-मुस्लिमों के बीच एकता और अखंडता के सवाल पर साबिर के बहुत ही नेक विचार हैं. साबिर ने कहा कि भगवान ने हिंदू और मुस्लिम को अलग-अलग नहीं बनाया है. हम सब एक ही ईश्वर की संतान हैं और भाई-भाई हैं. सबसे बड़ी बात कि हम सब इंसान हैं.

Source : News Nation Bureau

Ramleela Muslim family navratri 2018 durga-puja muslim
Advertisment
Advertisment
Advertisment