नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रशांत किशोर के साथ शेयर की तस्वीर, लिखी ये बात

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कांग्रेस में शामिल होने से इनकार कर दिया है. कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर जानकारी दी है. इसके बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रशांत किशोर के साथ एक तस्वीर शेयर की है.

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कांग्रेस में शामिल होने से इनकार कर दिया है. कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर जानकारी दी है. इसके बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रशांत किशोर के साथ एक तस्वीर शेयर की है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
Sidhu PK

नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रशांत किशोर के साथ शेयर की तस्वीर( Photo Credit : File Photo)

Navjot Singh Sidhu tweets : चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कांग्रेस में शामिल होने से इनकार कर दिया है. कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर जानकारी दी है. इसके बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रशांत किशोर के साथ एक तस्वीर शेयर की है. सिद्धू ने ट्वीट में लिखा है कि मेरे पुराने दोस्त पीके के साथ शानदार मुलाकात हुई... ओल्ड वाइन, ओल्ड गोल्ड और ओल्ड फ्रेंड अब भी सबसे अच्छे हैं. जैसा कि उन्होंने प्रशांत किशोर के साथ एक तस्वीर साझा की.

Advertisment

आपको बता दें कि कांग्रेस की शर्तों पर प्रशांत किशोर ने पार्टी में शामिल होने से मना कर दिया है. कांग्रेस और पीके के बीच हुई बातचीत में पार्टी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पाई है. प्रशांत किशोर कांग्रेस में अपनी शर्तों के अनुसार ज्वाइन करना चाहते थे, लेकिन पार्टी ने इनकार कर दिया. प्रशांत किशोर चाहते थे कि वह डायरेक्ट अध्यक्ष को रिपोर्ट करें, लेकिन कांग्रेस चाहती थी कि वह डायरेक्ट रिपोर्ट कमेटी को करें.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा कि पीके के साथ बैठक और चर्चा के बाद कांग्रेस अध्यक्ष ने अगले लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए एक समिति का गठन किया था. इस समिति के सदस्य के रूप में प्रशांत किशोर को पार्टी में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि हम पार्टी को दिए गए उनके प्रयासों और सुझावों की सराहना करते हैं.

Source : News Nation Bureau

navjot-singh-sidhu prashant kishor Navjot Singh Sidhu tweets Navjot Singh Sidhu tweets on PK Prashant kishor presentation Prashant Kishor declines Congress
      
Advertisment