पंजाब कांग्रेस में चल रही उठा-पटक में रविवार दोपहर एक नया मोड आ गया है. कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धु ने एक ट्वीट कर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को भेजे गए अपने त्यागपत्र की जानकारी दी. ट्वीट किए गए इस पत्र में इस्तीफा देने की वजह नहीं बताई गई है. महज दो लाइनों में सिद्धु ने इस्तीफा देने की बात कही है. हालांकि इस नए घटनाक्रम को नवजोत सिंह सिद्धु और पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीच चल रही उठा-पटक से जोड़ कर देखा जा रहा है.