बीजेपी के पूर्व सांसद नवजोत सिंह सिद्धू के मंगलवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मिलने की खबरों के बीच पंजाब की राजनीति में हलचल तेज हो गई है।
सिद्धू और राहुल गांधी की यह मुलाकात 30 मिनट से अधिक मिनट तक चली। इस बीच यह कयास लगाया जाने लगा है कि सिद्धू जल्द ही कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं।
यह मुलाकात इसलिए भी अहम है कि पिछले ही महीने सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर ने कांग्रेस का दामन थाम लिया था।
रिपोर्ट्स के मुताबिक सिद्धू की मुलाकात पंजाब के कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह से भी चंडीगढ़ में हुई। सिद्धू ने करीब दो महीने पहले बीजेपी का साथ छोड़ा था।
यह भी पढ़ें: कांग्रेस में हुए शामिल नवजोत कौर सिद्धू और परगट सिंह
इसके बाद उनका नाम आम आदमी पार्टी से जोड़ा जाने लगा था। इसके बाद नवजोत अपने नए संगठन आवाज-ए-पंजाब के साथ भी सामने आए थे।
Source : News Nation Bureau