logo-image

एमएसपी किसानों के लिए बड़ा मुद्दा : सिद्धू

एमएसपी किसानों के लिए बड़ा मुद्दा : सिद्धू

Updated on: 19 Nov 2021, 06:00 PM

चंडीगढ़:

कांग्रेस विधायक और पंजाब इकाई के पार्टी अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने शुक्रवार को कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) कृषि कानूनों से बड़ा मुद्दा है क्योंकि यह किसानों की जीवन रेखा है।

उन्होंने ट्वीट करके लिखा किएमएसपी कृषि कानूनों से बड़ा मुद्दा है, यह भारतीय किसानों की जीवन रेखा है। अगर केंद्र सरकार वास्तव में किसानों की आय दोगुनी करने और स्वामीनाथन रिपोर्ट के सी 2 फॉमूर्ला को स्वीकार करने के अपने वादे को पूरा करना चाहती है, तो उन्हें इस मांग को स्वीकार करना चाहिए।

इससे पहले शुक्रवार को, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन कृषि कानूनों को वापस लेने के सरकार के फैसले की घोषणा करते हुए कहा कि ऐसा करने के लिए संवैधानिक प्रक्रिया संसद के आगामी शीतकालीन सत्र में पूरी की जाएगी।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.