सिद्धू के बचाव में उतरीं नवजोत, कहा- पूरा बयान समझें, आधा-अधूरा नहीं

पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्दू के कैप्टन वाले बयान को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. पंजाब कांग्रेस के अंदर इस बात को लेकर बढ़ रहे विवाद के बीच सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर ने सफाई दी है.

पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्दू के कैप्टन वाले बयान को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. पंजाब कांग्रेस के अंदर इस बात को लेकर बढ़ रहे विवाद के बीच सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर ने सफाई दी है.

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
सिद्धू के बचाव में उतरीं नवजोत, कहा- पूरा बयान समझें, आधा-अधूरा नहीं

पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्दू के कैप्टन वाले बयान को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. पंजाब कांग्रेस के अंदर इस बात को लेकर बढ़ रहे विवाद के बीच सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर ने सफाई दी है. नवजोत कौर ने सिद्धू के बायन को दोहराते हुए कहा, 'नवजोत जी ने हमेशा कहा है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह उनके पिता जैसे हैं. हमने हमेशा कहा है कि कैप्टन साहब की इज़्जत सबसे ऊपर है. सिद्दू के पूरे बयान को देखना चाहिए न कि आधे अधूरे बयान को.'

Advertisment

बता दें कि हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें सिद्धू की पत्नी यह कहती दिख रही थीं कि सिद्धू मुख्यमंत्री अमरिंदर के नहीं, राहुल के सिपाही हैं और कांग्रेस की नई पीढ़ी के नेताओं से ताल्लुक रखते हैं, जो सिर्फ राहुल गांधी का कहा मानते हैं.'

इससे पहले पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने शुक्रवार को कहा कि वह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी थे, जिन्होंने उन्हें करतारपुर गलियारे के आधारशिला समारोह में भाग लेने के लिए पाकिस्तान भेजा. सिद्धू ने एक प्रेसवार्ता में पूछे गए प्रश्न का जवाब देते हुए कहा, "मेरे कैप्टन राहुल गांधी हैं. उन्होंने जहां जरूरत लगी, मुझे हर जगह भेजा."

जब यह पूछा गया कि उन्होंने पाकिस्तान जाने के लेकर अपने कैप्टन की सलाह अनसुनी क्यों की, तब उन्होंने कहा, "आप किस कैप्टन की बात कर रहे हैं. ओह. कैप्टन अमरिंदर सिंह. वे आर्मी कैप्टन हैं. मेरे कैप्टन राहुल गांधी हैं. कैप्टन के कैप्टन भी राहुल गांधी हैं."

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने आयोजन में भाग लेने के पाकिस्तान के निमंत्रण को अस्वीकार कर दिया था और कहा था कि वह भारत में आतंकवाद को समर्थन जारी रख रहा है. कहा जाता है कि वे सिद्धू के वहां जाने से भी खुश नहीं थे.

सिद्धू ने हालांकि कहा कि अमरिंदर सिंह उनके पिता जैसे हैं. पाकिस्तान से गुरुवार को लौटे सिद्धू ने कहा, "वे मुख्यमंत्री हैं और हमारे बॉस हैं. यह पहली बार नहीं है कि जब बिना सूचना के गया था. पिछली बार जब मैं वहां (पाकिस्तान) गया था, तो मैंने कहा था कि मैं फिर से लोगों के लिए आऊंगा."

सिद्धू बुधवार को करतार गलियारे के आधारशिला समारोह में भाग लेने पाकिस्तान गए थे, जिसमें भारत को लोगों को करतारपुर साहिब गुरुद्वारा तक वीजा मुक्त पहुंच हासिल होगा.

उन्होंने यात्रा के दौरान खालिस्तान समर्थक तत्वों के साथ तस्वीरें वायरल होने के सवाल पर कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का आरोप है. वे तो आरोप लगाएंगे ही. उन्होंने कहा, "जब मैं पाकिस्तान में होता हूं तो हर रोज 10,000 लोग मेरे पास सेल्फी के लिए आते हैं. मैं कैसे जान सकता हूं कि कौन चावला और चीमा है."

उन्होंने कहा कि ये लोग हरसिमरत और लोंगोंवाल के साथ भी थे. उन्होंने कहा, "वे वहां हर जगह मौजूद थे. इसलिए मैं कैसे जानता कि वे कौन हैं? यह बिल्कुल बकवास बात है."

और पढ़ें- जानें साल 2018 में पेट्रोल-डीजल के दामों मे गिरावट और बढ़ोतरी का क्या रहा हाल...

उन्होंने केंद्रीय मंत्री के आरोप पर कहा, "मैं यहां लोकप्रिय हूं. मैने छह चुनाव जीते हैं. स्मृति ईरानी से पूछिए कि वे कितने चुनाव जीती हैं."

Source : News Nation Bureau

congress pakistan imran-khan Navjot Kaur Sidhu Captain Amrinder Singh kartarpur corridor Ragul Gandhi
Advertisment