/newsnation/media/post_attachments/images/2022/06/05/naveen-kumar-jindal-16.jpg)
BJP से निष्कासित होने के बाद नवीन कुमार जिंदल ने दी ये सफाई( Photo Credit : ANI)
Naveen Kumar Jindal tweets : भाजपा (BJP) ने रविवार को दिल्ली बीजेपी के मीडिया प्रमुख नवीन कुमार जिंदल (Naveen Kumar Jindal) को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. बीजेपी ने कहा कि उनकी टिप्पणी ने सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने का काम किया. बीजेपी से निष्कासित होने के बाद नवीन कुमार जिंदल ने ट्वीट कर सफाई दी. उन्होंने कहा कि 'मेरे सवाल का मतलब यह नहीं है कि मैं किसी धर्म के खिलाफ हूं'
आपको बता दें कि नवीन कुमार जिंदल ने सोशल मीडिया पर क्या विवादित टिप्पणी की थी. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था कि हम सभी धर्मों की आस्था का सम्मान करते हैं, लेकिन सवाल सिर्फ उन मानसिकता वालों से था जो कि हमारे देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणियों का प्रयोग करके नफरत फैलाते हैं. मैंने सिर्फ उन्हीं से एक सवाल पूछ था. इसका अर्थ ये नहीं कि हम किसी भी धर्म के खिलाफ है.
Naveen Kumar Jindal, post his expulsion from BJP, tweets "... my question does not mean that I am against any religion." pic.twitter.com/xM4nJ5uh28
— ANI (@ANI) June 5, 2022
दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता द्वारा नवीन कुमार जिंदल को भेजे गए एक पत्र में कहा गया है कि सोशल मीडिया पर उनके विचार सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ते हैं और पार्टी की मूलभूत मान्यताओं का उल्लंघन करते हैं. आदेश गुप्ता के पत्र में आगे लिखा है कि उन्होंने पार्टी की नीतियों और विचारधारा के खिलाफ काम किया है. आपकी प्राथमिक सदस्यता तत्काल समाप्त की जाती है और पार्टी से आपको निष्कासित किया जाता है.
Source : News Nation Bureau