Advertisment

महिला आयोग ने 24 घंटे के भीतर शरद यादव से मांगा जवाब, महिलाओं पर किया था आपत्तिजनक टिप्पणी

ऐसा नहीं कि शरद यादव ने पहली बार महिलाओं के खिलाफ इस तरह का कोई बयान दिया हो। इससे पहले भी वे स्मृति ईरानी को लेकर बयान दे चुके हैं।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
महिला आयोग ने 24 घंटे के भीतर शरद यादव से मांगा जवाब, महिलाओं पर किया था आपत्तिजनक टिप्पणी

फाइल फोटो

Advertisment

महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने के मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के वरिष्ठ नेता शरद यादव को नोटिस भेजा है। आयोग ने नोटिस का जवाब उनसे 24 घंटे के भीतर मांगा है।

मंगलवार को पटना में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शरद यादव ने कहा था, 'बेटी की इज्जत जाएगी तो गांव और मोहल्ले की इज्जत जाएगी, वोट एक बार बिक गया तो देश की इज्जत और आने वाला सपना पूरा नहीं हो सकता।'

इस दौरान शरद यादव ने राजनीति के गिरते स्तर और पैसे-वोट के गठजोड़ पर चिंता जहिर करते हुए कहा था, 'बैलेट पेपर (मतदाता पेपर) के बारे में बड़े पैमाने पर सब जगह समझने की जरूरत है। बेटी की इज्जत से वोट की इज्जत बड़ी है।'

इस बयान के बाद बीजेपी ने शरद यादव को अपने निशाने पर ले लिया है। बीजेपी के नेताओं ने कहा कि ऐसे बयान लड़कियों और महिलाओं के प्रति उस पार्टी के दृष्टिकोण को दिखाता है।

इसे भी पढ़ेंः जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव ने कहा, 'बेटी की इज्जत से वोट की इज्जत बड़ी है'

बीजेपी के विधान पार्षद विनोद नारायण झा ने कहा, 'मंगलवार को एक ओर देश के लोग जहां राष्ट्रीय बालिका दिवस मना रहे थे, किसी नेता का ऐसा बयान देना कहीं से भी सुखद नहीं है। ऐसे बयानों की जितनी निंदा की जाए कम है।'

इसे भी पढ़ेंः यूपी में महागठबंधन की उम्मीद खत्म, आरएलडी सभी 403 सीटों पर लड़ेगी चुनाव

ऐसा नहीं कि शरद यादव ने पहली बार महिलाओं के खिलाफ इस तरह का कोई बयान दिया हो। इससे पहले भी वे स्मृति ईरानी को लेकर भी बयान दे चुके हैं। साथ ही एक बार वे दक्षिण भारतीय महिलाओं को लेकर भी आपत्तिजनक बयान दे चुके हैं।

HIGHLIGHTS

  • महिलाओं पर टिप्पणी को लेकर शरद यादव को नोटिस
  • महिला आयोग ने 24 घंटे के भीतर मांगा जवाब

Source : News Nation Bureau

Nitish Kumar JDU Leader Sharad Yadav
Advertisment
Advertisment
Advertisment