नेशनल सिक्योरिटी गार्ड की वेबसाइट हैक, फ्री कश्मीर का लिखा स्लोगन, पीएम मोदी पर भी की अभद्र टिप्पणी

हैकर्स ने आतंकवाद निरोधी फोर्स नेशनल (एनएसजी) की वेबसाइट हैक कर लिया है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
नेशनल सिक्योरिटी गार्ड की वेबसाइट हैक, फ्री कश्मीर का लिखा स्लोगन, पीएम मोदी पर भी की अभद्र टिप्पणी

हैकर्स ने आतंकवाद निरोधी फोर्स नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (एनएसजी) की वेबसाइट हैक ली। वेबसाइट को हैक करने वाले ग्रुप की पहचान 'एलॉन इंजेक्टर' के नाम से हुई। हैकर्स ने वेबसाइट को हैक करने के बाद उस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अभद्र भाषा में मैसेज भी लिखा।

Advertisment

हैकरों ने रविवार को वेबसाइट हैक किया और होम पेज पर एक तस्वीर भी डाली जिसमें पुलिस नागरिकों को प्रताड़ित कर रहे हैं। वेबसाइट पर 'फ्री कश्मीर' का स्लोगन लिखा गया।

हैकिंग के प्रयास पाकिस्तान से संबद्ध हैकरों ने किए हो सकते हैं। ‘ब्लैक कैट’ कमांडो से जुड़ी वेबसाइट का यहां एनएसजी मुख्यालय से रख-रखाव किया जाता है और बल, उसके उद्भव और अभियानों के बारे में बुनियादी सूचना देता है। मामले को नेशनल इन्फॉर्मेटिक्स सेंटर (एनआईसी) के नोटिस में लाया गया है और ‘उपचारात्मक कार्रवाई’ प्रक्रिया में है।

पिछले दिनों कांग्रेस, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, भारत से फरार विजय माल्या का ट्विटर हैंडल हैक कर लिया गया था। जिसके बाद साइबर सुरक्षा को लेकर बहस हुई थी। अब सरकारी एजेंसी का वेबसाइट हैक किया गया है।

और पढ़ें: राहुल गांधी ट्विटर हैकिंग मामला, दिल्ली पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

HIGHLIGHTS

  • सरकारी एजेंसी एनएसजी का वेबसाइट हैक, एलॉन इंजेक्टर ने ली जिम्मेदारी
  • वेबसाइट के होम पेज पर 'फ्री कश्मीर' का स्लोगन लिखा, PM के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की
  • पिछले दिनों कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, विजय माल्या का ट्विटर हैंडल किया गया था हैक

Source : News Nation Bureau

national security guard PM modi NSG
      
Advertisment