बीजेपी दफ्तर में राष्ट्रीय सचिवों की बैठक शुरू, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

मोदी मंत्रिमंडल में भारी फेरबदल के बाद अब भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में राष्ट्रीय सचिवों के साथ बैठक कर रही है. बैठक से पहले बीएल संतोष ने बीजेपी दफ्तर में आने वाले महासचिवों से बातचीत की.

मोदी मंत्रिमंडल में भारी फेरबदल के बाद अब भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में राष्ट्रीय सचिवों के साथ बैठक कर रही है. बैठक से पहले बीएल संतोष ने बीजेपी दफ्तर में आने वाले महासचिवों से बातचीत की.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
BJP meeting

बीजेपी बैठक( Photo Credit : फाइल )

मोदी मंत्रिमंडल में भारी फेरबदल के बाद अब भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में राष्ट्रीय सचिवों के साथ बैठक कर रही है. बैठक से पहले बीएल संतोष ने बीजेपी दफ्तर में आने वाले महासचिवों से बातचीत की. जेपी नड्डा की अध्यक्षता में ये बैठक की जा रही है. कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बैठक में बीजेपी पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर चर्चा करेगी. संगठन में भारी फेरबदल भी किया जा सकता है, जिस तरह से पीएम मोदी ने अपने मंत्रिमंडल से बड़े मंत्रियों की छुट्टी कर उन्हें संगठन में काम करने की जिम्मेदारी दी उससे इस बात को बल मिलता है कि भारतीय जनता पार्टी चुनावी रणनीति पर पूरी तरह से तैयारी कर रही है.

Advertisment

इन पांच राज्यों में बीजेपी का सबसे बड़ा लक्ष्य उत्तर प्रदेश की फतह का होगा क्योंकि सियासी गलियारों में हमेशा इस बात की चर्चा रही है कि दिल्ली पहुंचने का रास्ता यूपी से होकर गुजरता है. बैठक खत्म होने के बाद प्रधानमंत्री के साथ बैठक करने के लिए सभी सचिव संगठन महामंत्री बी एल संतोष बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा बीजेपी ऑफिस से निकल चुके हैं.

Source : Vikas Chandra

JP Nadda bjp-office जेपी नड्डा BJP National Secretaries बीजेपी दफ्तर
      
Advertisment