आज राष्ट्रीय पंचायत दिवस है. इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देशभर के पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी आज यानी शुक्रवार सुबह 11 बजे पंचायत प्रतिनिधियों से बात करेंगे.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शहरों तक कोरोना के खिलाफ जंग को अब द्रामीण इलाकों तक भी ले जाने की तैयारी की जा रही है. ऐसा इसलिए कोरोना के अब धीरे-धीरे ग्रामीण इलाको में भी फैलने की भी आशंका हैं. अभी तक पंचायत मंत्रालय ने पंचायतों को सीधे इस मुहिम में शामिल नहीं किया है.
Update 1- पीएम मोदी ने राष्ट्रीय पंचायत दिवस के मौके पर E ग्राम स्वराज ऐप की शुरुआत की. इसी के साथ पीएम मोदी ने स्वामित्व योजना की भी शुरुआत की.
Update 2- पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना ने हमें सबसे बड़ा सबक सिखाया है कि हमें आत्मनिर्भर बनना है.
Update 3- पंचायतें ्आत्मनिर्भर गांव का आधार है. पंचायतें जितनी मजबूत होंगी गांव उतने ही आत्मनिर्भर होंगे- पीएम मोदी
Update 4- आज 100 से अधिक पंचायतों में ब्रॉडबैंड पहुंच गया है. गांव-गांव तक कम कीमत वाले मोबाइल पहुंच गए हैं- पीएम मोदी
Update5- सरकार ने भारत में ही मोबाइल बनाने का जो अभियान चलाया है, उसी का परिणाम है कि आज गांव गांव तक कम दामों वाले स्मार्ट फोन पहुंच चुके हैं।. ये आज जो इतने बड़े स्तर पर वीडियो कॉन्फ्रेंस हो रही हैं, ये सब इसी के कारण संभव हो पाया है: पीएम मोदी
Update 6- गांव का इंफ्रास्टक्चर मजबूत करने और शहर और गांव के बीच दूरी खत्म करने के लिए दो बड़े प्रोजेक्ट शुरू किए गए. E ग्राम स्वराज ऐप और स्वामित्व योजना- पीएम मोदी
Update 7- आज लॉन्च हुए ऐप के जरिए ग्राम पंचायतों के फंड, उसके कामकाज की पूरी जानकारी होगी। इसके माध्यम से पार्दशिता भी आएगी और परियोजनाओं के काम में भी तेजी आएगी: पीएम मोदी
Update 8: स्वामित्व योजना से ग्रामीणों को एक नहीं अनेक लाभ होंगे. इससे संपत्ति को लेकर भ्रम और झगड़े खत्म होंगे. इससे गांव में विकास योजनाओं की प्लानिंग में मदद मिलेगी. इससे शहरों की तरह गांवों में भी आप बैंकों से लॉन ले सकेंगे: पीएम मोदी
Update 9: आप सभी ने दुनिया को बहुत सरल शब्दों में मंत्र दिया है- ‘दो गज दूरी’ का, या कहें ‘दो गज देह की दूरी’ का. इस मंत्र के पालन पर गांवों में बहुत ध्यान दिया जा रहा है.ये आपके ही प्रयास हैं कि आज दुनिया में चर्चा हो रही है कि कोरोना को भारत ने किस तरह जवाब दिया है: पीएम मोदी
Update 10: इतना बड़ा संकट आया, इतनी बड़ी वैश्विक महामारी आई, लेकिन इन 2-3 महीनों में हमने ये भी देखा है कि भारत का नागरिक, सीमित संसाधनों के बीच अनेक कठिनाइयों के सामने झुकने के बजाय, उनसे टकरा रहा है, लोहा ले रहा है: पीएम मोदी
Update 11: ये सही है कि रुकावटें आ रही हैं, परेशानी हो रही है, लेकिन संकल्प का सामर्थ्य दिखाते हुए, नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ते हुए, नए-नए तरीके खोजते हुए, देश को बचाने का और देश को आगे बढ़ाने का काम भी निरंतर जारी है: पीएम मोदी
Update 12: पीएम मोदी फिलहाल सभी पंचायत प्रतिनिधियों से बात कर रहे हैं और उनके द्वारा किए जा रहे कामों की समीक्षा कर रहे हैं.
Update 13: सरकार और जनता के बीच जब विश्वास होता है तो कितने ही बड़े संकट को हम पार कर लेते हैं. इस बार जो लड़ाई हम जीत रहे हैं, उसका मूल कारण विश्वास है. खुद पर भी विश्वास है और व्यवस्थाओं पर भी विश्वास है: पीएम मोदी
Update 14: किसान का स्वस्थ रहना बहुत जरूरी है. वो हमारा अन्नदाता है और निस्वार्थ भाव से देशवासियों को पेट पालता है. किसान और पशुपालक साथियों ने लॉकडाउन के समय देश को अनाज, दूध, दही, फल की कमी नहीं होने दी: पीएम मोदी
Source : News Nation Bureau