गोवा में पुलिस महानिदेशक के रूप में कार्यरत एम.के. मीणा (आईपीएस) को तटीय राज्य की सेवा के लिए भेजे जाने के छह महीने बाद बुधवार को वापस दिल्ली स्थानांतरित कर दिया गया है।
मीणा की जगह गृह मंत्रालय ने 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी आईडी शुक्ला को गोवा का नया डीजीपी नियुक्त किया है। शुक्ला दिल्ली पुलिस में स्पेशल पुलिस आयुक्त के पद पर कार्यरत थे।
बता दें कि दिल्ली पुलिस में अपने कार्यकाल से पहले, शुक्ला ने कई वर्षों तक गोवा में उत्तरी गोवा के एसपी के रूप में सेवा दी थी।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS