एनआईए ने बुधवार को श्रीनगर और उसके आसपास आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की साजिश से जुड़े मामले में कश्मीर घाटी में नौ स्थानों पर तलाशी ली।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने श्रीनगर जिले में चार और पुलवामा जिले में पांच स्थानों पर तलाशी ली।
मामले में अब तक चार आरोपितों को गिरफ्तार कर 15 पिस्टल, 30 मैगजीन, 300 राउंड व एक वाहन जब्त किया जा चुका है।
शुरुआत में श्रीनगर के चनापोरा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था, लेकिन जांच 18 जून को राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने अपने हाथ में ले ली थी।
एनआईए के एक अधिकारी ने कहा, मामले में आरोपी और संदिग्धों के परिसरों में की गई तलाशी में डिजिटल उपकरणों और अन्य आपत्तिजनक सामग्री की बरामदगी और जब्ती हुई है।
इस मामले में आगे की जांच जारी है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS