राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गुरुवार को झारखंड में लांझी वन हमले के मामले में रांची और पश्चिमी सिंहभूम जिलों में तीन स्थानों पर तलाशी ली।
एनआईए के एक प्रवक्ता ने कहा कि एजेंसी ने रांची और पश्चिमी सिंहभूम में भाकपा (माओवादी) के तीन नेताओं के परिसरों पर छापेमारी की है।
अधिकारी ने कहा कि मूल रूप से इस साल 3 मार्च को पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोकलो पुलिस स्टेशन में आईपीसी, यूएपीए, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम और सीएलए अधिनियम की कई धाराओं के तहत लांझी फॉरेस्ट हिल एरिया में एक आईईडी विस्फोट से संबंधित मामला दर्ज किया गया था। इस हमले में झारखंड जगुआर के तीन कर्मी हताहत हुए थे और इसके अलावा सीआरपीएफ के एक एएसआई/आरओ सहित तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
एनआईए ने 24 मार्च को जांच अपने हाथ में ली थी।
अधिकारी ने बताया कि तलाशी के दौरान हाथ से लिखी डायरी समेत आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए गए हैं।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS