वरिष्ठ पत्रकार नीलाभ मिश्रा का निधन, राहुल गांधी ने जताया दुख

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मिश्रा के निधन पर शोक व्यक्त किया और उन्हें एक ऐसा व्यक्ति बताया जिसने हमेशा मजबूती के साथ सच्चाई का पक्ष रखा।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
वरिष्ठ पत्रकार नीलाभ मिश्रा का निधन, राहुल गांधी ने जताया दुख

नीलाभ मिश्रा

वरिष्ठ पत्रकार और नेशनल हेराल्ड के प्रधान संपादक नीलाभ मिश्रा का शनिवार को चेन्नई के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 57 वर्ष के थे।

Advertisment

वह गंभीर रूप से बीमार थे और लीवर की पुरानी बीमारी की जटिलताओं से जूझ रहे थे।

उन्हें महीने की शुरूआत में ही चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था और इसके पहले कि उनका लीवर ट्रांसप्लांटेशन हो पाता, उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मिश्रा के निधन पर शोक व्यक्त किया और उन्हें एक ऐसा व्यक्ति बताया जिसने हमेशा मजबूती के साथ सच्चाई का पक्ष रखा।

उन्होंने ट्वीट किया, 'वे संपादकों के संपादक थे। ऐसा व्यक्ति जिसने मजबूती के साथ सच बोला। संस्थान निर्माता थे। नीलाभ मिश्रा के आज सुबह दुखद निधन पर उनके परिजन, मित्रों, सहकर्मियों तथा प्रशांसकों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।'

और पढ़ें: विपक्षी दलों को साझा उम्मीदवार उतारना चाहिए- सलमान खुर्शीद

Source : News Nation Bureau

Journalist Neelabh Mishra death National Herald
      
Advertisment