जेपी नड्डा का सोनिया और राहुल गांधी पर हमला, अपराधी कभी गलती नहीं मानता

National Herald Case : नेशनल हेराल्ड केस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और सांसद राहुल गांधी को नोटिस भेजा है. इस पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी ने भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस नेताओं पर तंज कसा है.

National Herald Case : नेशनल हेराल्ड केस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और सांसद राहुल गांधी को नोटिस भेजा है. इस पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी ने भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस नेताओं पर तंज कसा है.

author-image
Deepak Pandey
New Update
JP Nadda

जेपी नड्डा( Photo Credit : फाइल फोटो)

National Herald Case : नेशनल हेराल्ड केस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को नोटिस भेजा है. इस पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस नेताओं पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि कोई अपराधी नहीं मानता है कि उसने अपराध किया है. कांग्रेस अब पार्टी नहीं रह गई है, बल्कि भाई-बहन का दल बन गया है. 

Advertisment

नड्डा ने कहा कि भारत की धरती पर राहुल गांधी कभी नहीं बोलते है. वे न तो इंडियन रह गए हैं और न ही नेशनल और न ही कांग्रेस बचे हैं. अब यह भाई-बहन की ही पार्टी रह गई है. इनकी भारत सुनता ही नहीं है तो लंदन जाकर बोलिए. उन्होंने कहा कि उनका चेहरा खराब है एवं आईना साफ कर रहे हैं. जमानत पर जो लोग बाहर हैं, वे कोर्ट में जाकर बात करें. 

बीजेपी अध्यक्ष ने आगे कहा कि सजा हो जाती है और लोगों को 20-20 साल तक सजा हो जाती है, लेकिन वे यही कहते हैं कि उन्हें फंसा दिया गया है. बेल पर ये लोग हैं. आप केस हटवा लीजिए, लेकिन वो ऐसा नहीं करते हैं. इससे यह है कि कागज पक्के हैं और फंसे हुए हैं. भ्रष्टाचार का मामला है और उसको कोर्ट अच्छी तरह से देख रहा है. अगर आप पर चार्जशीट दायर होती है तो आप फिर अदालत क्यों नहीं जाते हैं?

Source : News Nation Bureau

rahul gandhi JP Nadda Sonia Gandhi congress-news ed National Herald Case
      
Advertisment