नेशनल हेराल्ड केस: ED ने राहुल गांधी को भेजा दूसरा समन, 13 जून को पेशी

नेशनल हेराल्ड केस: ED ने राहुल गांधी को भेजा दूसरा समन, 13 जून को पेशीबहुचर्चित नेशनल हेराल्ड केस में ईडी ने राहुल गांधी को दूसरा समन भेजा है. ईडी ने राहुल गांधी को 13 जून तक पेश होने को कहा है.

author-image
Shravan Shukla
एडिट
New Update
Rahul Gandhi

Rahul Gandhi( Photo Credit : File Pic)

बहुचर्चित नेशनल हेराल्ड केस में ईडी ने राहुल गांधी को दूसरा समन भेजा है. ईडी ने राहुल गांधी को 13 जून तक पेश होने को कहा है. इससे पहले ईडी ने कांग्रेस नेता को दो जून को तलब किया था. हालांकि, विदेश में होने के चलते वह पूछताछ के लिए ईडी के सामने पेश नहीं हुए थे. उन्होंने ईडी से समय मांगा था. इस मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी नोटिस जारी किया गया है. उन्हें आठ जून को ईडी ने तलब किया है.

Advertisment

कांग्रेस ने बीजेपी पर बोला हमला

बता दें कि ईडी द्वारा कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल को समन जारी करने पर कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला बोला है. गुरुवार को कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला और अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि कांग्रेस नेताओं को यह समन भाजपा द्वारा विपक्षी नेताओं को निशाना बनाने के लिए प्रतिशोध और बदले की राजनीति है जैसा कि वह देश के अन्य विरोधियों के साथ करती आई है. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि इसका कोई मामला नहीं बनता है क्योंकि मामले को 2015 में बंद कर दिया गया था.

ये भी पढ़ें: चंपावत उप-चुनाव: रिकॉर्ड मतों से जीते पुष्कर सिंह धामी; सबसे ज्यादा वोटों से जीतने का बनाया रिकॉर्ड

HIGHLIGHTS

  • कांग्रेस नेता राहुल गांधी को ईडी का समन
  • नेशनल हेराल्ड केस में ईडी ने भेजा दूसरा समन
  • सोनिया गांधी को भी ईडी भेज चुकी है समन

Source : News Nation Bureau

राहुल गांधी rahul gandhi National Herald Case ed नेशनल हेराल्ड केस
      
Advertisment