नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की वेबसाइट हुई हैक, सर्जिकल स्ट्राइक और कश्मीर पर अपशब्दों का प्रयोग

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की वेबसाइट को अज्ञात हैकर्स ने हैक कर ली है।

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की वेबसाइट को अज्ञात हैकर्स ने हैक कर ली है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की वेबसाइट हुई हैक, सर्जिकल स्ट्राइक और कश्मीर पर अपशब्दों का प्रयोग

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की वेबसाइट को अज्ञात हैकर्स ने हैक कर ली है। इसकी वेबसाइट website greentribunal.gov.in पर एक मैसेज भी डाला गया है। जिसमें कहा गया है, "Website Stamped by D4RK 4NG31"

Advertisment

इस साइट पर आपत्तिजनक शब्दों, इशारों और भाषा का इस्तेमाल किया गया है।

साइट पर न सिर्फ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल है, बल्कि आपत्तिजनक इशारे वाली बच्चे की एक फोटो भी है।

इसमें एक संदेश भी दिया गया है कि "We are Unbeatable." इसके अलावा कश्मीर और सर्जिकल सट्राइक, सीज़फआयर के उल्लंघन के बारे में भी संदेश दिया गया है। इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि अब साइबर वॉर का मज़ा चखो। 

Source : News Nation Bureau

surgical strike NGT
      
Advertisment