मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकर को लेकर NGT सख्त, कहा -ध्वनि प्रदूषण होता है तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी

पूर्वी दिल्ली में 7 मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकर पर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने सख्त रुख अख्तियार करते हुए जांच के आदेश दिए है।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकर को लेकर NGT सख्त, कहा -ध्वनि प्रदूषण होता है तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी

एनजीटी (IANS)

पूर्वी दिल्ली में 7 मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकर पर राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) ने सख्त रुख अख्तियार करते हुए जांच के आदेश दिए है। एनजीटी ने ध्वनि प्रदूषण के स्तर को जांचने का जिम्मा  केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और दिल्ली प्रदूषण कंट्रोल कमेटी को सौपा है। कानून का उल्लंघन न हो इसके लिए कोर्ट ने अधिकारियों को अंतराल में निरिक्षण करने के निर्देश दिए है। एनजीटी ने निर्देश किया कि अगर सच में इन मस्जिदों से ध्वनि प्रदूषण हो रहा है तो पर्यावरण नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी। कोर्ट ने इन केमिटयों को निर्देश देते हुए कहा कि मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकर से ध्वनि प्रदूषण होता है या नहीं इस बात की जांच करें।

Advertisment

 दरअसल, अखंड भारत मोर्चा नाम की एक एनजीओ ने एनजीटी में याचिका दायर की। एनजीओ का कहना है कि पूर्वी दिल्ली की 7 मस्जिदों में लाउडस्पीकरों का अवैध तरीके से इस्तेमाल हो रहा है, जिसके कारण इलाके में रहने वाले लोगों कि सेहत पर बुरा असर पड़ रहा है। याचिका में कहा गया है कि मस्जिदें शांत इलाके में है और वहां अस्पताल और स्कूल है।

और पढ़ें: केरल के कई जिलों में रेड अलर्ट जारी, राज्य सरकार ने मृतकों के परिवार को 4 लाख रुपये मुआवजे देने का किया ऐलान

एनजीटी अध्यक्ष जस्टिस आदर्श कुमार गोयल की बेंच ने इस बात पर हैरानी जताई कि ध्वनि प्रदूषण की शिकायतें मिलने के बावजूद दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण विभाग ने जांच नहीं की।

Source : News Nation Bureau

mosque NGT Loudspeaker noise pollution
      
Advertisment