ओडिशा में पीएम मोदी विरोधियों पर बरसे, पूछा अब कहां हैं अवॉर्ड वापसी वाले लोग

ओडिशा में बीजेपी के दो दिनों की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पीएम मोदी ने समापन भाषण दिया।

ओडिशा में बीजेपी के दो दिनों की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पीएम मोदी ने समापन भाषण दिया।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
ओडिशा में पीएम मोदी विरोधियों पर बरसे, पूछा अब कहां हैं अवॉर्ड वापसी वाले लोग

ओडिशा में बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक

ओडिशा में बीजेपी के दो दिनों की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पीएम मोदी ने समापन भाषण दिया। अपने भाषण में पीएम मोदी ने एक तरफ जहां कार्यकर्ताओं को जीत के बाद अति उत्साह से बचने और संयम बरतने की सलाह दी वहीं दूसरी तरफ विरोधियों पर जमकर बरसे।

Advertisment

पीएम मोदी ने कहा चुनावी रणनीतिकार क्या होता है ये अमित शाह ने साबित करके दिखा दिया है। विरोधियों को आड़े हाथों लेते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा, 'दिल्ली चुनाव में चर्च पर हमले की चर्चा थी। बिहार चुनाव में अवॉर्ड वापसी का मुद्दा गर्म रहा। पता नहीं आज कल ये अवॉर्ड वापसी वाले कहां है। पीएम ने कहा, 'जब कोई मुद्दा नहीं मिला तो अब ईवीएम को मुद्दा बना रहे हैं विपक्षी दल।'

इतना ही नहीं ट्रिपल तलाक के मुद्दे पर बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा 'ट्रिपल तलाक मुस्लिम महिलाओं के लिए बहुत ही मुश्किल फैसला होता है। हमलोग इसके समाधान के लिए जिला स्तर पर काम करेंगे।'

समापन भाषण के पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा बीजेपी उन 120 लोकसभा सीटों को जीतने के लिए अलग अभियान चलाएगी जिसपर पार्टी को आजतक जीत नहीं मिली है।

और पढ़ें: तेलंगाना में मुस्लिम को आरक्षण बढ़ाए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी, विरोध कर रहे BJP के पांच विधायक सदन से निलंबित

2019 के लोकसभा और विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी ने पहली बार ओडिशा में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया। बीजेपी पूर्वी भारत के राज्यों पर अपनी पकड़ को और मजबूत बनाने की कवायद में जुटी हुई है।

और पढ़ें: फोन पर दिया था महिला को 'तीन तलाक', घर पहुंची तो एसिड से झुलसाया

HIGHLIGHTS

  • ओडिशा में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में विरोधियों पर बरसे पीएम मोदी
  • पीएम मोदी ने पूछा, अब कहां है अवॉर्ड वापसी वाले लोग

Source : News Nation Bureau

PM modi BJP amit shah National Executive
      
Advertisment