जम्मू कश्मीरः विधानसभा में NC विधायक ने लगाए 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे

जम्मू-कश्मीर में शनिवार को नेशनल कांफ्रेंस के विधायक अकबर लोन ने विधानसभा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए।

जम्मू-कश्मीर में शनिवार को नेशनल कांफ्रेंस के विधायक अकबर लोन ने विधानसभा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
जम्मू कश्मीरः विधानसभा में NC विधायक ने लगाए 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे

नेशनल कांफ्रेंस के विधायक अकबर लोन (फोटो- ANI)

जम्मू-कश्मीर में शनिवार को नेशनल कांफ्रेंस के विधायक अकबर लोन ने विधानसभा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। इतना ही नहीं इसके बाद भी मीडिया के सामने आकर उन्होंने कहा कि मैं अपने बयान पर कायम हूं।

Advertisment

लोन ने कहा, 'यह उनका अपना मत है और इससे किसी दूसरे को दिक्कत नहीं होनी चाहिए।' वहीं नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा है कि भारत के साथ संबंधों को सुधारने के लिये पाकिस्तान को आतंकवाद को रोकने की जरुरत है।

विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने के साथ ही विपक्ष ने इस मुद्दे को लेकर सरकार को घेरना शुरू किया। इस बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने इस आतंकी हमले की निंदा करते हुए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए।

वहीं, नैशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक अकबर लोन ने पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाना शुरू कर दिया। इस नारे के साथ ही सदन में हंगामा शुरू हो गया।

बता दें कि शनिवार तड़के ही राज्य में सेना के कैंप पर कुछ आतंकियों ने हमले किए हैं। इस हमले में दो जवान शहीद हो गए हैं। बताया जा रहा है कि चार की संख्या में आतंकी सेना के कैंप में घुस गए हैं।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

Jammu and Kashmir National Conference Pakistan Zindabad akbar lone
Advertisment