J&K में बुरहान वानी समेत मारे गए सभी आंतकी 'शहीद', नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक का विवादास्पद बयान

नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक अब्दुल माजीद लार्मी ने कहा है कि बुरहान वानी समेत जम्मू-कश्मीर में मारे गए सभी आतंकवादी 'शहीद' थे।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
J&K में बुरहान वानी समेत मारे गए सभी आंतकी 'शहीद', नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक का विवादास्पद बयान

जम्मू-कश्मीर में बुरहान वानी समेत मारे गए सभी आंतकी 'शहीद'

नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक अब्दुल माजीद लार्मी ने शनिवार को एक विवादास्पद बयान दिया है। अब्दुल माजीद ने कहा है कि हिजबुल मुजाहिदीन का कमांडर बुरहान वानी समेत जम्मू-कश्मीर में मारे गए सभी आतंकवादी 'शहीद' थे। 

Advertisment

लार्मी ने कहा, 'जो लोग किसी मुद्दे के लिए लड़े वो 'शहीद' हैं। आतंकवादियों समेत वो सभी लोग, जो कश्मीर में मारे गए 'शहीद' हैं, बुरहान वानी समेत।' कश्मीर में सुरक्षा बलों पर कई हमले करने का जिम्मेदार बुरहान वानी को भारतीय सुरक्षा बलों के साथ 8 जुलाई को हुए एनकाउंटर में मारा गया था।

उसकी मृत्यु के बाद कश्मीर घाटी में काफी विरोध प्रदर्शन हुआ था और करीब 53 दिनों तक लगातार कर्फ्यू लगा रहा था। इससे पहले लार्मी सैन्य अधिकारी उमर फयाज़ के खिलाफ भी विवादास्पद बयान के चलते आलोचना का शिकार हो चुके है।

उमर फयाज की नियुक्ति बीते साल दिसंबर में 2 राजपूताना राइफल्स में की गई थी। इसके बाद राज्य में तनाव का माहौल उस वक्त फैल गया जब शोपियां ज़िले में गोलियों से छलनी उनका शव बरामद हुआ था।

यह भी पढ़ें: WATCH: विराट और अनुष्का मुंबई के लिए हुए रवाना, रिसेप्शन में शामिल होंगे खेल और बॉलीवुड जगत के सितारे

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Source : News Nation Bureau

Hizbul Mujahideen National Conference Burhan Wani Abdul Majeed Larmi
      
Advertisment