J&K;: नेशनल कॉन्फ्रेंस के पंचायत चुनाव का बहिष्कार करने पर जुनैत मट्टू ने दिया पार्टी से इस्तीफा

जम्मू-कश्मीर जुनैद मट्टू ने नेशनल कॉन्फ्रेंस छोड़ दिया है। उन्होंने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है।

जम्मू-कश्मीर जुनैद मट्टू ने नेशनल कॉन्फ्रेंस छोड़ दिया है। उन्होंने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
J&K: नेशनल कॉन्फ्रेंस के पंचायत चुनाव का बहिष्कार करने पर जुनैत मट्टू ने दिया पार्टी से इस्तीफा

जुनैद मट्टू (फोटो - ANI)

जम्मू-कश्मीर जुनैद मट्टू ने नेशनल कॉन्फ्रेंस छोड़ दिया है। उन्होंने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है कि उन्होंने यह फैसला नेशनल कॉन्फ्रेंस के राज्य में पंचायत चुनाव का बहिष्कार करने की वजह से लिया है।जुनैद मट्टू ने ट्वीटर पर अपने इस्तीफे की पुष्टि करते हुए कहा कि पंचायत और निकाय चुनावों में मैं नेशनल कॉन्फ्रेंस के फैसले से असहमत हूं इसलिए मैंने अपना इस्तीफा पार्टी महासचिव को भेज दिया है।

Advertisment

मट्टू ने इस्तीफे के बाद ऐलान किया कि वो श्रीनगर में नगर निगम के चुनाव में हिस्सा लेंगे और और बुधवार को अपनी उम्मीदवारी का ऐलान करेंगे।

उन्होंने शोसल मीडिया पर चुनाव के बहिष्कार को लेकर कहा अगर हम अपने बुनियादी लोकतांत्रिक संस्थानों को बिना नुमाइंदगी के बिना छोड़ देंगे तो यह न केवल राज्य के लिए खतरनाक होगा बल्कि हमारे सामाजिक और सांस्कृतिक ताने बाने को भी नुकसान पहुंचाएगा।

Source : News Nation Bureau

National Conference Junaid Azim Mattu Junaid Mattu
Advertisment