अनंतनाग चुनाव टाले जाने के बाद कांग्रेस और एनसी सदस्यों ने लगाए 'भारतीय लोकतंत्र मुर्दाबाद' के नारे

श्रीनगर हिंसा के बाद अनंतनाग लोकसभा सीट पर होने वाले उप चुनाव को टाले जाने के चुनाव आयोग के फैसले को लेकर जम्मू-कश्मीर में विपक्षी दलों के तेवर सख्त होते नजर आ रहे हैं।

श्रीनगर हिंसा के बाद अनंतनाग लोकसभा सीट पर होने वाले उप चुनाव को टाले जाने के चुनाव आयोग के फैसले को लेकर जम्मू-कश्मीर में विपक्षी दलों के तेवर सख्त होते नजर आ रहे हैं।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
अनंतनाग चुनाव टाले जाने के बाद कांग्रेस और एनसी सदस्यों ने लगाए 'भारतीय लोकतंत्र मुर्दाबाद' के नारे

अनंतनाग सीट पर चुनाव के रद्द होने के बाद कांग्रेस और एनसी सदस्यों ने लगाए लोकतंत्र मुर्दाबाद के न

श्रीनगर हिंसा के बाद अनंतनाग लोकसभा सीट पर होने वाले उप चुनाव को टाले जाने के चुनाव आयोग के फैसले को लेकर जम्मू-कश्मीर में विपक्षी दलों के तेवर सख्त होते नजर आ रहे हैं।

Advertisment

चुनाव टाले जाने के विरोध में नैशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के सदस्यों ने अनंतनाग के डीसी के समक्ष भारतीय लोकतंत्र मुर्दाबाद के नारे लगाए। नैशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के सदस्यों ने श्रीनगर लोकसभा सीट पर हुए उप चुनाव में कम मतदान और हिंसा को लेकर विरोध जता चुके हैं।

श्रीनगर लोकसभा सीट पर हुए उप चुनाव के दौरान हुई हिंसा में कुल 8 लोगों की मौत हुई थी और हिंसा की वजह से इस सीट पर पिछले 30 सालों के दौरान सबसे कम 6.5 फीसदी मतदान हुआ था।

और पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग उप-चुनाव 25 मई तक के लिए स्थगित

चुनाव के बाद खबरों के मुताबिक निर्वाचन आयोग ने गृह मंत्रालय की सलाह को नजरअंदाज कर चुनाव कराया था। इसके बाद हिंसा की संभावना और कानून-व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए 12 अप्रैल को अनंतनाग सीट पर होने वाले उप-चुनाव को टाल दिया गया।

और पढ़ें:श्रीनगर उप-चुनाव: गृह मंत्रालय की सलाह को चुनाव आयोग ने किया था नजरअंदाज!

HIGHLIGHTS

  • अनंतनाग चुनाव टाले जाने को लेकर गुस्साए कांग्रेस और एनसी सदस्यों ने लगाए भारतीय लोकतंत्र मुर्दाबाद के नारे
  • श्रीनगर लोकसभा सीट पर हुए उप चुनाव के दौरान हुई हिंसा के कारण अनंतनाग सीट पर होने वाले चुनाव को टाल दिया गया है

Source : News Nation Bureau

congress National Conference
Advertisment