अनंतनाग सीट पर चुनाव के रद्द होने के बाद कांग्रेस और एनसी सदस्यों ने लगाए लोकतंत्र मुर्दाबाद के न
श्रीनगर हिंसा के बाद अनंतनाग लोकसभा सीट पर होने वाले उप चुनाव को टाले जाने के चुनाव आयोग के फैसले को लेकर जम्मू-कश्मीर में विपक्षी दलों के तेवर सख्त होते नजर आ रहे हैं।
चुनाव टाले जाने के विरोध में नैशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के सदस्यों ने अनंतनाग के डीसी के समक्ष भारतीय लोकतंत्र मुर्दाबाद के नारे लगाए। नैशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के सदस्यों ने श्रीनगर लोकसभा सीट पर हुए उप चुनाव में कम मतदान और हिंसा को लेकर विरोध जता चुके हैं।
#WATCH J&K: National Conference & Congress members surround Anantnag DC & raise "Indian democracy murdabad" slogans over deferred by-polls pic.twitter.com/Noq7okejwI
— ANI (@ANI_news) April 11, 2017
श्रीनगर लोकसभा सीट पर हुए उप चुनाव के दौरान हुई हिंसा में कुल 8 लोगों की मौत हुई थी और हिंसा की वजह से इस सीट पर पिछले 30 सालों के दौरान सबसे कम 6.5 फीसदी मतदान हुआ था।
और पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग उप-चुनाव 25 मई तक के लिए स्थगित
और पढ़ें:श्रीनगर उप-चुनाव: गृह मंत्रालय की सलाह को चुनाव आयोग ने किया था नजरअंदाज!
HIGHLIGHTS
- अनंतनाग चुनाव टाले जाने को लेकर गुस्साए कांग्रेस और एनसी सदस्यों ने लगाए भारतीय लोकतंत्र मुर्दाबाद के नारे
- श्रीनगर लोकसभा सीट पर हुए उप चुनाव के दौरान हुई हिंसा के कारण अनंतनाग सीट पर होने वाले चुनाव को टाल दिया गया है
Source : News Nation Bureau