टाटा संस जैसी बड़ी कंपनी के चेयरमैन रह चुके साइरस मिस्त्री बड़ा झटका लगा है। राष्ट्रीय कंपनी कानून प्राधिकरण (एनसीएलटी) ने सोमवार को टाटा संस के बोर्ड निदेशकों द्वारा साइरस मिस्त्री को कंपनी के चेयरमैन पद से हटाने के 24 अक्टूबर 2016 के फैसले को बरकरार रखा है।
एनसीएलटी ने अपने फैसले में कहा कि टाटा संस का निदेशक मंडल कार्यकारी अध्यक्ष को हटाने में सक्षम है और बोर्ड सदस्य से हटाए गए मिस्त्री अपना भरोसा खो चुके हैं।
एनसीएलटी ने यह फैसला मिस्त्री की याचिका पर दिया है। मिस्त्री को टाटा संस के अध्यक्ष पद से हटा दिया गया था जिसके बाद भारतीय कॉरपोरेट जगत में भूचाल आ गया था।
और पढ़ें: थाईलैंड में दूसरे दिन गुफा से बच्चों को बाहर निकालने के लिए बचाव अभियान हुआ शुरू
इसके बाद मिस्त्री को टाटा समूह की छह कंपनियों से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था।
और पढ़ें: PM मोदी आज नोएडा में सैमसंग की सबसे बड़ी मोबाइल फैक्ट्री का करेंगे उद्घाटन, जानिए क्या है खास
Source : IANS