साउथ ईस्ट दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में पिछले दिनों जंगली कुत्तों का आतंक देखने को मिला। दो अलग-अलग दिनों के दौरान दो बच्चों को कुत्तों ने नोच-नोच कर मार डाला। इस मामले का अब राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने संज्ञान लिया है और दिल्ली नगर निगम के कमिश्नर को समन भेजकर आयोग के सामने हाजिर रहने कहा गया है।
एनसीपीसीआर ने बताया कि उन्होंने एक खबर का संज्ञान लिया है जिसमें सात और पांच साल की उम्र के दो नाबालिग बच्चों को दक्षिण पश्चिम दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में आवारा कुत्तों द्वारा कथित तौर पर मार डाला गया। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए और अपनी शक्तियों का उपयोग कर आयोग ने समन जारी किया है।
एनसीपीसीआर ने एमसीडी कमिश्नर ज्ञानेश भारती को समन जारी कर मामले की कार्रवाई रिपोर्ट के साथ 17 मार्च 2023, को 1500 बजे (शुक्रवार) शारीरिक रूप से आयोग के समक्ष पेश होने कहा है।
गौरतलब है कि पिछले दिनों दक्षिण पश्चिम दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में आवारा कुत्तों के हमले के संदिग्ध मामलों में दो बच्चों की मौत हो गई। दोनों बच्चे भाई थे। मृतक बच्चों की पहचान 7 वर्षीय आनंद और पांच वर्षीय आदित्य के रूप में हुई। ये दोनों भाई सिंधी बस्ती में एक झुग्गी-बस्ती इलाके में अपने माता-पिता के साथ रहते थे।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS