जम्मू-कश्मीर विधानसभा में राष्ट्र गान का 'अपमान', राष्ट्र गान के दौरान सदन में विपक्षी दलों का जबरदस्त हंगामा

जम्मू, कश्मीर विधानसभा में राष्ट्र गान के दौरान विपक्ष का हंगामा, राष्ट्र गान के दौरान भी नहीं रुका विरोध प्रदर्शन

जम्मू, कश्मीर विधानसभा में राष्ट्र गान के दौरान विपक्ष का हंगामा, राष्ट्र गान के दौरान भी नहीं रुका विरोध प्रदर्शन

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
जम्मू-कश्मीर विधानसभा में राष्ट्र गान का 'अपमान', राष्ट्र गान के दौरान सदन में  विपक्षी दलों का जबरदस्त हंगामा

फाइल फोटो

जम्मू-कश्मीर विधानसभा में राज्यपाल के संबोधन के दौरान राष्ट्र गान के कथित अपमान का मामला सामने आया है। जब जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल एन एन वोहरा विधानमंडल को संबोधित कर रहे थे तभी विपक्षी दलों के नेताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरु कर दिया।

Advertisment

विपक्षी दलों ने पीडीपी-बीजेपी सरकार के गठबंधन वाली सरकार को निशाना बनाते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। सदन में राष्ट्रगान के दौरान भी विपक्षी दलों का हंगामा नहीं रूका। राज्यपाल के अभिभाषण के साथ ही विपक्षी दलों ने नेताओं ने पीडीपी-बीजेपी की गठबंधन सरकार के ख़िलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। 

हंगामे के बीच राज्यपाल का भाषण जारी रहा। बीजेपी नेता रविंद्र रैना ने कहा, 'नेशनल कॉफ्रेंस और कांग्रेस ने विधानसभा में हंगामा किया। राष्ट्रगान के दौरान भी विपक्षी दलों का भी हंगामा नहीं रुका। यह राष्ट्र गान का घोर अपमान है।' रैना ने कहा कि 'नेशनल कॉफ्रेंस, कांग्रेस और राज्यपाल को राष्ट्र गान का अपमान करने पर माफी मांगनी चाहिए।'

Source : News Nation Bureau

jammu National Anthem JK assembly AND KASHMIR
      
Advertisment