Advertisment

ईद की धूम, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी बधाई

देशभर में आज (सोमवार को) ईद का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। रविवार रात ईद का चांद दिखने के बाद साल में दो बार मनाए जाने वाले मुस्लिमों के इस त्यौहार का आगाज़ हो गया।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
ईद की धूम, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी बधाई

ईद के त्यौहार की धूम, चांद के दीदार के बाद देशभर में बधाई का दौर

Advertisment

देशभर में आज (सोमवार को) ईद का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। रविवार रात ईद का चांद दिखने के बाद साल में दो बार मनाए जाने वाले मुस्लिमों के इस त्यौहार का आगाज़ हो गया। 

इस बीच राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने देशवासियों को ईद की शुभकामनाएं दी। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आशा व्यक्त की कि यह ईद सभी के जीवन में समृद्धि लाएगा और 'एकता और भाईचारे में हमारे विश्वास' को सुदृढ़ करेगा, जो भारत की समग्र सांस्कृतिक विरासत रहा है।

राष्ट्रपति मुखर्जी ने अपने बधाई संदेश में कहा, 'ईद के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को, विशेष रूप से भारत और विदेशों में रह रहे भारतीय मुस्लिम भाइयों और बहनों को, हार्दिक बधाइयां एवं शुभकामनाएं।'

उन्होंने कहा, 'नमाज और रोजा के रमजान के पावन महीने के समापन पर आने वाला यह पर्व ईद खुशियां, शांति और समृद्धता लाए। हमें इस अवसर पर मानवता की सेवा के लिए खुद को समर्पित करना चाहिए।'

उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी ने भी देशवासियों को ईद की बधाई दी और भाईचारे को सुदृढ़ करने के ईद के महत्व पर बल दिया। उप-राष्ट्रपति ने अपने बधाई संदेश में कहा, 'ईद के उल्लासपूर्ण अवसर पर मैं समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं।'

उन्होंने कहा, 'रमजान के पवित्र महीने के समापन पर ईद का पर्व आता है, जो भाईचारे की हमारी परंपरा और लोगों के बीच आपसी सौहार्द्र का महत्व बताता है। ईद करुणा, परोपकार और उदारता की भावना को मजबूत करता है।'

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'ईद-उल-फितर की शुभकामनाएं! कामना है कि यह शुभ दिन हमारे समाज में शांति और भाईचारे की भावना बढ़ाए।'

लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने भी देशवासियों को ईद की बधाई दी और देश की समृद्धि एवं एकता की कामना की।

महाजन ने कहा, 'ईद की पूर्व संध्या पर मैं देशवासियों को शुभकामनाएं देती हूं। ईद हमारे दिलों में क्षमा, त्याग और परोपकार की भावना रोपता है। इस अवसर पर मेरी देशवासियों से प्रार्थना है कि वे देश में शांति और देशवासियों के बीच भाईचारे के लिए प्रार्थना करें।'

मनोरंजन: 'जग्गा जासूस' का तीसरा गाना 'झूमरी तिलैया' रिलीज, देखें VIDEO

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Source : IANS

Pranab Mukherjee Ramazan Eid
Advertisment
Advertisment
Advertisment