नाथूराम गोडसे को 'महापुरुष' बताने वाले बयान से मंत्री ने किया इंकार, बोले- मैंने कभी ऐसा नहीं कहा

मध्य प्रदेश के मंत्री लाल सिंह आर्य ने नाथूराम गोडसे को 'महापुरुष' बताने वाले बयान से किनारा कर लिया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी ऐसा बयान नहीं दिया है।

मध्य प्रदेश के मंत्री लाल सिंह आर्य ने नाथूराम गोडसे को 'महापुरुष' बताने वाले बयान से किनारा कर लिया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी ऐसा बयान नहीं दिया है।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
नाथूराम गोडसे को 'महापुरुष' बताने वाले बयान से मंत्री ने किया इंकार, बोले- मैंने कभी ऐसा नहीं कहा

मंत्री लाल सिंह आर्य, मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री लाल सिंह आर्य ने नाथूराम गोडसे को 'महापुरुष' बताने वाले बयान से किनारा कर लिया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी ऐसा बयान नहीं दिया है। लाल सिंह आर्य ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, 'मैंने कभी ऐसा बयान नहीं दिया है।'

Advertisment

वहीं, दूसरी ओर मंगलवार को मध्य प्रदेश में नाथूराम गोडसे के मंदिर को पुलिस-प्रशासन ने हटाया था। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में अखिल भारतीय हिंदू महासभा के दफ्तर में नाथूराम गोडसे की मूर्ति को स्थापित किया गया था जिसपर कार्रवाई करते हुए मंगलवार को पुलिस-प्रशासन ने मिलकर हटा दिया।

यह कार्रवाई पुलिस ने जिलाधिकारी के आदेश मिलने के बाद की और दफ्तर का ताला तोड़कर मूर्ति को हटाया गया। इसके बाद प्रशासन ने उस कमरे को सील कर दिया, जहां मूर्ति रखी थी। इससे पहले जिलाधिकारी ने मूर्ति हटाने के लिए एक घंटे की मोहलत दी थी।

सलमान खान ने आगरा विश्वविद्यालय से 35% अंकों से पास किया बीए, तस्वीर वायरल!

कल हुई कार्रवाई के दौरान हिंदू महासभा के दफ्तर पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। हालांकि पुलिस-प्रशासन की इस कार्रवाई पर हिंदू महासभा के लोगों ने आपत्ति भी दर्ज कराई थी।

इससे पहले महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की प्रतिमा को लगाने के लिए प्रशासन ने जमीन देने से मना कर दिया था। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 15 नवंबर को हिंदू महासभा ने अपने कार्यालय में पूरे विधि-विधान से नाथूराम गोडसे की प्रतिमा स्थापित की थी।

कांग्रेस पार्टी ने गोडसे की मूर्ति लगाने का जबरदस्त विरोध किया था और साथ ही मूर्ति लगाने वालों पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी।

यह भी पढ़ें: जया बच्चन को फिल्म स्क्रीनिंग में बुलाने से डरते हैं करण, बताई ये वजह...

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Source : News Nation Bureau

madhya-pradesh Nathuram Godse MP minister Lal Singh Arya
      
Advertisment