Advertisment

500 और 1000 रुपये के नए नोटों पर बैन लगने के बाद लोगों को 500 रूपये के नए नोट भी मिलने शुरू हो गए है

शनिवार को नासिक करेंसी प्रेस ने 500 रुपये के 50 लाख नोटों की पहली खेप रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को सौंप दी है।

author-image
Akash Shevde
एडिट
New Update
500 और 1000 रुपये के नए नोटों पर बैन लगने के बाद लोगों को 500 रूपये के नए नोट भी मिलने शुरू हो गए है

बुधवार को 50 लाख और नए नोट आरबीआई को पहुंचाएगी नासिक प्रेस (Source- Getty Images)

Advertisment

पीएम मोदी के 500 और 1000 रुपये के नए नोटों पर बैन लगने के बाद लोगों को अब 500 रूपये के नए नोट भी मिलने शुरू हो गए है। शनिवार को आरबीआई (रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया) को नासिक करेंसी प्रेस (एनसीपी) ने 500 रुपये के 50 लाख के नए नोटों की पहली खेप भेज दी थी। भोपाल में लोगों को 500 रुपये के नए नोट मिलने लगे हैं। इसके साथ ही दिल्ली के बैंकों में भी 500 के नए नोट मिलने शुरु हो गए हैं। 

सरकार ने 500 और 1000 रुपये के नए नोट बंद करने के बाद 2000 रुपये के नए नोट बाजार में उतार दिए थे लेकिन छोटे नोट की उपलब्धता नहीं होने की वजह से लोगों को परेशानी हो रही थी। अब 500 रुपये के नए नोट के आने के बाद लोगों की मुश्किलें कम होंगी वहीं बाजार में नकदी की समस्या भी कम होगी।

इसके बाद बुधवार को नासिक करेंसी प्रेस 500 रुपये की 50 लाख और नए नोटों की खेप RBI तक पहुंचाएगी। अब रिज़र्व बैंक अन्य बैंकों तक इन नोटों को पहुंचाएगा। NCP सिक्योरिटी प्रिंटिंग और मिंटिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (SPMCIL) के नौ करेंसी प्रेस में से एक है। जहां 20 रुपये, 50 रुपये और 100 रुपये के नोट बड़ी संख्या में छापे जाते हैं।

ये जरूर पढ़े- आरबीआई की अपील, नए नोटों की जमाखोरी न करें लोग

8 नवंबर को केन्द्र सरकार ने काले धन और करप्शन को कम करने के लिए 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों को बंद कर दिए थे। इसके बाद आरबीआई ने 500 रुपये और 2000 रुपये के नए नोटों की जानकारी दी थी। जिसके बाद से बैंकों और एटीएम के बाहर लोगों की लाइनें लगनी शुरु हो गई। इसके साथ ही लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

HIGHLIGHTS

  • नासिक प्रेस ने 500 रुपये के नए नोट बैंकों तक पहुंचाए
  • बुधवार को 500 रुपये के नए नोट की एक और खेप पहुंचाएगी
  • आरबीआई बैंकों तक 2000 रपुये के नोट पहुंचा चुकी है।

Source : News Nation Bureau

rupee NCP RBI currency
Advertisment
Advertisment
Advertisment