2012 vs 2016 : नासा ने जारी की भारत की बेहद खूबसूरत तस्वीरें

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने हाल ही में बेहद शानदार फोटो को जारी किया है। 2012 के बाद नासा ने पृथ्वी के रात के ग्लोबल मैप को रिलीज किया है।

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने हाल ही में बेहद शानदार फोटो को जारी किया है। 2012 के बाद नासा ने पृथ्वी के रात के ग्लोबल मैप को रिलीज किया है।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
2012 vs 2016 : नासा ने जारी की भारत की बेहद खूबसूरत तस्वीरें

2016 में अंतरिक्ष से खींची गयी भारत की तस्वीर

क्या अपने अभी कभी सोचा है के रात में हमारा गृह पृथ्वी स्पेस से कैसे नजर आता होगा? कैसा लगता होगा रात की रौशनी से जगमगाया हुआ भारत ?

Advertisment

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने हाल ही में बेहद शानदार फोटो को जारी किया है। 2012 के बाद नासा ने पृथ्वी के रात के ग्लोबल मैप को रिलीज किया है। इन अद्भुत तस्वीरों में नजर आ रहा है कि हमारा ग्रह पृथ्वी रात में कैसा दिखाई देता है? 

2011 से लांच हुई नासा-नोआ सुआमी नेशनल पोलर- ओर्बिटिंग पार्टनरशिप सैटेलाइट के लांच के बाद से शोधकर्ता नाईट लाइट्स डाटा के बारे में पता लगा रहे है। नए सॉफ्टवेयर्स  और अल्गोरिथ्म्स को विकसित किया जा रहा है । ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि बेहद साफ और बेहद सटीक तस्वीरें उपलब्ध करा सके। 

अगर इन तस्वीरों को जल्द अपडेट किया जा सकेगा तो इससे मौसम की भविष्यवाणी और प्राकृतिक आपदाएं जैसे भूकंप, बाढ़ आदि से निपटने में काफी मदद मिलने की संभावना है। 

इन तस्वीरों के जरिए वैसे आप पृथ्वी पर बढ़ती जनसंख्या का पता भी लगा सकते हैं। टीम ने ऐसा कोड लिखा है जिससे कि हर महीने रात की साफ़ तस्वीरों को देखा जा सकेगा।

ये कम्पोज़िट तस्वीरें नासा-नोआ (NASA-NOAA) सुओमी नेशनल पोलर-ऑरबिटिंग पार्टनरशिप सैटेलाइट पर लगे विज़िबल इन्फ्रारेड इमेजिंग रेडियोमीटर सुइट से मिले डाटा का नतीजा हैं।

और पढ़ें: आलिया भट्ट ने नेशनल अवॉर्ड ना मिलने पर कहा- बुरा मत मानो, अभी बहुत वक्त है

Source : News Nation Bureau

INDIA beautiful NASA night lights global map national polar-orbiting partnership satellite
Advertisment