Advertisment

सिवनी में आदिवासियों की हत्या में गृहमंत्री से अलग है थानेदार का बयान

सिवनी में आदिवासियों की हत्या में गृहमंत्री से अलग है थानेदार का बयान

author-image
IANS
New Update
Narottam Mihra

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में दो आदिवासियों की गौमांस के शक में हुई हत्या के मामले में गृहमंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा और कुरई थाना क्षेत्र के थानेदार का बयान एक-दूसरे से अलग है। इसी को लेकर कांग्रेस ने निशाना साधा है। साथ ही कहा है कि थानेदार ने गृहमंत्री केा आईना दिखाया है।

ज्ञात हेा कि सिवनी के कुरई थाना क्षेत्र के सिमरिया गांव में एक घर में गौ हत्या कर मांस निकाले जाने की सूचना पर कुछ लोगों ने वहां पहुंचकर मारपीट की, इस मारपीट में देा की मौत हो गई, जबकि एक घायल है।

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस मामले में 13 लोगों की गिरफ्तार के साथ पीड़ितों को सरकारी मदद और जान गंवाने वाले लोगों के परिजन को नियुक्ति की बात कही। साथ ही कहा कि इस मामले में अब तक प्रथम ²ष्टया बजरंग दल से जुड़े लोगों की बात सामने नहीं है।

इस पर कांग्रेस के प्रदेषाध्यक्ष कमल नाथ के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने थानेदार जी एस उईके का वीडियो जारी करते हुए कहा है कि मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा कह रहे है कि आरोपियों का बजरंग दल से कोई संबंध नही है और वही सिवनी जिले के कुरई के एसएचओ स्वीकार रहे है कि इस घटना में तीन आरोपी बजरंग दल के हैं और छह श्रीराम सेना के है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment