इंदौर में भड़काऊ मैसेज वायरल करने वाले का तालिबान कनेक्शन

इंदौर में भड़काऊ मैसेज वायरल करने वाले का तालिबान कनेक्शन

इंदौर में भड़काऊ मैसेज वायरल करने वाले का तालिबान कनेक्शन

author-image
IANS
New Update
Narottam Mihra

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

मध्य प्रदेश के इंदौर में सोशल मीडिया पर भड़काऊ मैसेज वायरल कर दंगे भड़काने की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किए गए चार आरोपियों में से एक का कनेक्शन पाकिस्तान और तालिबान से सामने आया है। पुलिस को आरोपी के मोबाइल के वाट्सएप पर कुछ संदिग्ध मैसेज मिले भी हैं।

Advertisment

ज्ञात हो कि इंदौर में एक चूड़ीवाले की पिटाई के बाद सोशल मीडिया पर कुछ भड़काऊ मैसेज वायरल हुए थे। यहां दंगे भड़काने की साजिश रचने की बात भी सामने आई थी। इस मामले में पुलिस ने चार लोगों अमल्ताश, इरफान, जावेद और सैयद को गिरफ्तार किया था, जिनमें से एक को जेल भेज दिया गया है, जबकि तीन पुलिस रिमांड पर हैं।

सूत्रों के मुताबिक एक आरोपी के मोबाइल में पुलिस को कई संदिग्ध वॉट्सएप ग्रुप मिले हैं। इनमें इस्लामिक संगठन एसडीपीआई और पीएफए से जुड़े लोगों के सक्रिय ग्रुप भी शामिल हैं। इतना ही नहीं लोगों से बातचीत की रिकॉडिर्ंग भी मिली है।

राज्य के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने संवाददाताओं को बताया है कि, आरोपियों के पास आपत्तिजनक सामग्री और दस्तावेज मिले हैं, इसमें वाट्सएप चैट, सीडी, पेन डाइव शामिल है। सिर्फ पाकिस्तान से ही बातचीत नहीं एकाध जगह तो तालिबान से भी बातचीत के संकेत आए हैं। उसको वैरीफाई करा रहे हैं। जांच करा रहे हैं। बहुत ही गंभीर किस्म का मामला सामने आया है।

गृहमंत्री मिश्रा ने आगे कहा कि , इंदौर को एलर्ट मोड पर किया है। जैसे जैसे प्रकरण सामने आते जाएंगे पुलिस सख्ती से कार्रवाई करेगी।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment