नारी फर्स्ट ज्वेल ऑफ इंडिया ब्यूटी कॉन्टेस्ट का समापन कार्यक्रम कॉर्डेला क्रूज पर हुआ. इसमें कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए 130 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. इसमें 'एम्प्रेस' केटेगरी में ईशा अग्रवाल को विनर घोषित किया गया है. छत्तीसगढ़ की रहने वाली ईशा की जिंदगी कठिनाईयों का सामना करते हुए बीता है. फिलहाल वो मुंबई में बस गई है और वो एक सिंगल मदर है. ईशा ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई छत्तीसगढ़ की है. उसके यहां से एलएलएम की डिग्री पूरा करने के बाद उन्हें इंस्टाग्राम पर नारी फर्स्ट का एड मिला गया. उनकी बेटी ने उनके सपनों को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया. पारिवार की जिम्मेदारियों और काम के बीच संतुलन बनाते हुए जीवन में आगे बढ़ती रही. ईशा जीवन की परेशानियों से डरी नहीं और डटकर मुकाबला किया. उन्होंने विश्वास के साथ काम करते हुए साबित कर दिया कि सपनों की कोई सीमा नहीं होती है.
नारीफर्स्ट का ज्वेल ऑफ इंडिया ब्यूटी कॉन्टेस्ट बड़े ही भव्य तरीके आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम के दौरान ट्रेडिशनल स्टेंडर्स को तोड़ते हुए और विविधता और सशक्तिकरण की शक्ति का जश्न मनाते हुए एक शानदार कॉर्डेला क्रूज पर संपन्न हुआ. इस कार्यक्रम में संस्थापक एकता शर्मा और अंशु बुधराजा ने भाग लिया. इसके साथ ही संस्थापकों द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम ने छोटे, बड़े और बजुर्गों सहित सभी उम्र, ऊंचाई और वजन के प्रतिभागियों का शानदार तरीके से स्वागत किया.
130 प्रतियोगी हुए शामिल
आपको बता दें कि इस कार्यक्रम में वॉलीवुड अभिनेत्री मलायका अरोड़ा शामिल हुई. उन्होंने प्रतिभागियों की हौसला अफजाई का काम किया. यहां अलग- अलग पृष्ठभूमियों से आए 130 प्रतियोगियों को शामिल किया गया. इस कार्यक्रम में अभूतपूर्व प्रतियोगिता ने परिवर्तनकारी ट्रेनिंग की सुविधाएं मुहैया कराई. इस कार्यक्रम का समापन एक अविस्मरणीय अनुभव के रूप में हुआ. फेमस कोरियोग्राफर संदीप सोपानकर ने शो के डायरेक्टर के रूप में काम किया. इस कार्यक्रम के आयोजन से पूरे भारत में महिलाओं के लिए एक प्रेरणा के रूप में काम करेगा. इसके साथ ही महिलाओं को मोटिवेट करेगा कि वो समाज में किसी से भी पीछे नहीं हैं. उन्हें अपने सपनों के लिए आगे आना होगा. ये उन लोगों के लिए है जो अटूट दृढ़ संकल्प के साथ अपने सपनों का पीछा करने के लिए काम करते हैं. जीवन में सफलता उन्हें ही हाथ लगती है.
ईशा अग्रवाल को क्राउन
इस कार्यक्रम को एडवोकेट ईशा अग्रवाल ने एम्प्रेस श्रेणी में प्रतिष्ठित नारीफर्स्ट ज्वेल ऑफ इंडिया का खिताब जीता. इस ट्रॉफी को देने के लिए कार्यक्रम में बॉलीवुड अभिनेत्री मलायका अरोड़ा को बुलाया गया था. मलायका अरोड़ा ने 'एम्प्रेस' के रूप में ईशा अग्रवाल को दिया नारीफर्स्ट ज्वेल ऑफ इंडिया का क्राउन पहनाया
Source : News Nation Bureau