/newsnation/media/post_attachments/images/2017/03/10/72-NareshAgrwal.jpg)
उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में एग्जिट पोल में दिख रहे भारतीय जनता पार्टी को मिल रही बढ़त से समाजवादी पार्टी में हलचल साफ देखी जा सकती है। पार्टी के महासचिव नरेश अग्रवाल का कहना है कि राज्य में हमारा गठबंधन ही सरकार बनाएगा।
इसे भी पढ़े: रिजल्ट से पहले जानिए कैसे अखिलेश ने पछाड़ा मोदी को
सपा महासचिव नरेश अग्रवाल ने कहा,'हम बहुमत के साथ जीत रहें है और किस किस ने हमारे खिलाफ साजिश की, इसका खुलासा 11 तारीख के बाद करेंगे।' यही नहीं नरेश अग्रवाल ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बीएसपी के साथ गठबंधन के बयान पर भी सफाई दी। उन्होंने कहा,' मुख्यमंत्री की बात को गलत समझा गया। उनके कहने का मतलब था कि राजनीति में दोस्ती और दुश्मनी की कोई जगह नहीं होती है। और इसमें असंभव जैसे शब्द के लिए कोई जगह नहीं होती है।'
Hum bahumat se jeet rahe hain aur kis kis ne humare khilaaf saazish ki, iska khulasa 11 tareek ke baad karenge:Naresh Agarwal,SP pic.twitter.com/Ypriwr4zMj
— ANI UP (@ANINewsUP) March 10, 2017
बता दें कि सपा सुप्रीमो और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि जरूरत पड़ने पर वह बहुजन समाज पार्टी से गठबंधन करने को तैयार हैं।
इसे भी पढ़ें: राहुल गांधी ने खारिज किया एग्जिट पोल, कहा यूपी में गठबंधन ही जीतेगा
इसे भी पढ़ें: यूपी में चुनाव बाद 'महागठबंधन', अखिलेश के प्रस्ताव पर बसपा ने साधी चुप्पी
HIGHLIGHTS
- यूपी में सपा को जीत का भरोसा, एग्जिट पोल को गलत बताया
- सपा महासचिव नरेश अग्रवाल ने कहा, 11 मार्ट के बाद करेंगे साजिशों को रचने वाले का खुलासा
- बीएसपी संग गठबंधन पर अखिलेश के बयान पर नरेश दी सफाई, कहा राजनीति में असंभव कुछ भी नहीं
Source : News Nation Bureau