जया विवाद: सामूहिक आलोचना के बाद नरेश अग्रवाल ने बयान लिया वापस

नरेश अग्रवाल ने मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि अगर मेरी बात से किसी को दुख पहुंचा है तो मैं खेद व्यक्त करता हूं।

नरेश अग्रवाल ने मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि अगर मेरी बात से किसी को दुख पहुंचा है तो मैं खेद व्यक्त करता हूं।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
जया विवाद: सामूहिक आलोचना के बाद नरेश अग्रवाल ने बयान लिया वापस

नरेश अग्रवाल, बीजेपी नेता

बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) नेता नरेश अग्रवाल ने एसपी (समाजवादी पार्टी) सांसद जया बच्चन पर किए अभद्र टिप्पणी को लेकर माफी मांग ली है।

Advertisment

नरेश अग्रवाल ने अभिनेत्री और नेता जया बच्चन के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने को लेकर मंगलवार को पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा, 'अगर मेरी बात से किसी को ठेस पहुंची है तो मैं ख़ेद व्यक्त करता हूं।'

उन्होंने कहा, 'मैने कुछ कहा था लेकिन मीडिया ने उसे अलग ही एंगल दे दिया। मैं बस यही कह सकता हूं कि मैनें किसी को ठेंस पहुंचाने के लिए ऐसा नहीं बोला। अगर मेरे बयान से किसी को ठेस पहुंची है तो मैं अफ़सोस ज़ाहिर करता हूं और अपना बयान वापस लेता हूं।'

बता दें कि सोमवार को ही नरेश अग्रवाल ने एसपी से राज्यसभा का टिकट नहीं मिलने की वजह से नाराज़ होकर बीजेपी का हाथ थाम लिया था।

बीजेपी में शामिल होने के बाद नरेश अग्रवाल ने जया बच्चन को टिकट दिये जाने पर नाराज़गी जताते हुए कहा, 'फिल्म में काम करने वाली, नाचने वाली से मेरी हैसियत छोटी कर दी गई... उनके नाम पर मेरा टिकट काटा गया, मैंने इसको बहुत उचित नहीं समझा। मेरी किसी शर्त पर नहीं आया, कोई राज्यसभा की टिकट की मांग नहीं की है।'

नरेश अग्रवाल के इस बयान पर समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश ने कड़ा ऐतराज़ ज़ाहिर करते हुए कहा कि अगर बीजेपी वास्तव में महिलाओं का सम्मान करती है, तो उन्हें अग्रवाल के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।

पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा, 'श्रीमती जया बच्चन जी पर की गयी अभद्र टिप्पणी के लिए हम बीजेपी के श्री नरेश अग्रवाल के बयान की कड़ी निंदा करते है। ये फिल्म जगत के साथ ही भारत की हर महिला का भी अपमान है। बीजेपी अगर सच में नारी का सम्मान करती है तो तत्काल उनके ख़िलाफ कदम उठाये। महिला आयोग को भी कार्रवाई करनी चाहिए।'

और पढ़ें- जया पर अभद्र टिप्पणी कर बुरे फंसे नरेश अग्रवाल, अखिलेश ने कहा - अगर BJP महिलाओं का करती है सम्मान तो करे कार्रवाई

इतना ही नहीं बीजेपी के अंदर भी उनके इस बयान की काफी निंदा हुई। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और बंगाल बीजेपी की कद्दावर नेता रूपा गांगुली ने उनके बयान पर कड़ी आपत्ति ज़ाहिर की।

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने जोरदार विरोध करते हुए लिखा, 'श्री नरेश अग्रवाल जी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए हैं, उनका स्वागत है। लेकिन जया बच्चन जी के विषम में उनकी टिप्पणी अनुचित और अस्वीकार्य है।'

ईरानी ने ट्वीट कर कहा, 'मेरा मामला पिछले 5 साल से कोर्ट में है। लेकिन मेरी लड़ाई को दूसरे महिलाओं को शर्मिंदा करने का बहाना नहीं बनाया जा सकता। वास्तव में हमें यह बताना चाहिए कि किसी महिला के सम्मान को चुनौती दी जाती तो हम राजनीतिक मतभेदों को दरकिनार करते हुए एक सुर में इसका विरोध करते हैं।'

वहीं रूपा गांगुली ने कहा, 'जया बच्चन पर नरेश अग्रवाल की टिप्पणी बेहद दुखद है। मैं इसे स्वीकार नहीं करती। यह बीजेपी का नेतृत्व नहीं है। मैं फिल्म इंडस्ट्री में जया जी के योगदान और बतौर सांसद उनके काम को लेकर गर्व करती हूं।'

और पढ़ें- जया के खिलाफ नरेश अग्रवाल की विवादित टिप्पणी, सुषमा के बाद ईरानी-रूपा गांगुली ने जताया ऐतराज

Source : News Nation Bureau

BJP Akhilesh Yadav smriti irani Sushma Swaraj Jaya Bachchan SP Apology naresh agarwal
      
Advertisment