/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/11/96-Modi.jpg)
ऐसा लगता है कि 500 और 1000 रुपये के नोट को बैन किए जाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले से ट्विटर पर उनके कुछ फॉलोअर्स नाराज हो गए हैं। नोट को बैन किए जाने का फैसला 8 नवंबर की रात को लिया गया और अगले दिन ही 9 नवंबर को मोदी के फॉलोअर्स की संख्या में 3 लाख से ज्यादा की कमी आ गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 9 नवंबर को 3 लाख 13 हजार लोगों ने ट्वीटर पर मोदी को अनफॉलो कर दिया।
माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर के उतार-चढ़ाव पर नजर रखने वाली ट्विटर काउंटर वेबसाइट के मुताबिक 9 नवंबर को आश्चर्यजनक तौर पर नरेंद्र मोदी के 3 लाख 13 हजार फॉलोअर्स ने उन्हें अनफॉलो कर दिया। हालांकि अगले ही दिन पीएम मोदी के फॉलोअर्स की संख्या तेजी से बढ़ने लगी। पीएम मोदी को अभी ट्विटर पर 2 करोड़ 43 लाख से भी अधिक लोग फॉलो करते हैं।
सबसे अधिक फॉलोअर्स के साथ पीएम मोदी देश में ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाली शख्सियत हैं। पीएम मोदी के बाद ट्विटर पर सबसे ज्यादा लोकप्रिय अमिताभ बच्चन हैं जिनके फॉलोअर्स की संख्या 2 करोड़ 33 लाख है।
Source : News Nation Bureau