नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) को लेकर देशभर में हो रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साथा है. झारखंड के बरहेट में चुनावी जनसभा के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मैं कांग्रेस सहित उन तमाम दलों को इस वीरों की धरती से आज चुनौती देता हूं कि अगर उनमें हिम्मत है तो वे खुलकर घोषणा करें कि वे पाकिस्तान के हर नागरिक को भारत की नागरिकता देने के लिए तैयार हैं. नरेन्द्र मोदी ने कहा कि देश उनका हिसाब चुकता करेगा. कांग्रेस में हिम्मत है तो वे ये भी घोषणा करें कि वे जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में फिर से आर्टिकल 370 लागू करेंगे. कांग्रेस में या उसके साथियों में हिम्मत है तो वे ये घोषणा करें कि तीन तलाक के खिलाफ जो कानून बना है, उसको वे रद्द कर देंगे.
यह भी पढ़ेंः उन्नाव रेप केसः दोषी MLA कुलदीप सेंगर को कोर्ट 20 दिसंबर को सुनाएगा सजा
युवाओं को भड़का रही है कांग्रेस
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगी दल मुसलमानों को भड़का रहे हैं. कांग्रेस की बांटो और राज करो की नीति पर चलती है. इसी नीति के कारण वह पहले ही देश का बंटवारा कर चुकी है. कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अवैध तरीके से लाखों घुसपैठियों पहले भारत में घुसने दिया और अब उनका वोटबैंक के रूप में इस्तेमाल कर रही है.
यह भी पढ़ेंः निर्भया केसः रिव्यू पिटीशन पर कल नई बैंच करेगी सुनवाई, CJI ने केस से खुद को किया अलग
प्रधानमंत्री ने कहा कि 'मैं फिर से स्पष्ट कर दूं कि भारत सरकार का एक ही ग्रंथ है बाबा साहब आंबेडकर का दिया हुआ संविधान. हमारे लिए एक ही मंत्र सर्वोपरि है और एक ही मंत्र हमारी प्रेरणा है, भारत माता की जय.' उन्होंने कहा, 'मेरा देश के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के युवा साथियों से भी आग्रह है कि आप अपने महत्व को समझें, जहां आप पढ़ रहे हैं उन संस्थानों के महत्व को समझें. सरकार के फैसलों और नीतियों को लेकर चर्चा करें, डिबेट करें. अगर आपको कुछ गलत लगता है तो लोकतांत्रिक तरीके से प्रदर्शन करें, सरकार तक अपनी बात पहुंचाएं.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो