प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
उन्होंने ट्वीट कर कहा, भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।
कांग्रेस नेताओं ने भी इंदिरा गांधी को उनकी 37वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की और राष्ट्र के लिए उनके आजीवन समर्पण और सेवा को याद किया।
इंदिरा गांधी को 1984 में आज ही के दिन उनके ही सुरक्षा गार्डो द्वारा उनकी हत्या कर दी गई थी।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS