Advertisment

अयोध्या में राम मंदिर के लिए केंद्र सरकार ने ट्रस्ट का गठन किया, नाम होगा 'श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में बुधवार को अयोध्या में राम मंदिर बनाने के लिए ट्रस्ट के गठन का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि कैबिनेट की मीटिंग में यह फैसला लिया गया है कि राम जन्म भूमि के लिए ट्रस्ट बनाया गया है. जिसका नाम 'श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र' होगा.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
अयोध्या में राम मंदिर के लिए केंद्र सरकार ने ट्रस्ट का गठन किया, नाम होगा 'श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र'

लोकसभा में बोलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।( Photo Credit : News State)

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में बुधवार को अयोध्या में राम मंदिर बनाने के लिए ट्रस्ट के गठन का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि कैबिनेट की मीटिंग में यह फैसला लिया गया है कि राम जन्म भूमि के लिए ट्रस्ट बनाया गया है. जिसका नाम 'श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र' होगा. पीएम मोदी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद यह ट्रस्ट बनाया गया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मुस्लिम पक्ष को मस्जिद के लिए राज्य सरकार अलग से जमीन देगी. ट्रस्ट की घोषणा के साथ ही लोकसभा में जय श्री राम के नारे लगे.

पीएम मोदी ने कहा कि यह ट्रस्ट अयोध्या में भगवान राम की जन्म स्थली पर भव्य एवं दिव्य मंदिर बनाने के लिए पूर्ण रूप से स्वतंत्र होगा. पीएम मोदी ने कहा कि राम मंदिर का विषय करोड़ो भारतीयों की तरह ही मेरे हृदय के बेहद करीब है. इस पर बात करना मैं अपना सौभाग्य समझता हूं.

आपको बता दें कि लंबे समय से चले आ रहे अयोध्या के राम जन्मभूमि और बाबरी ढांचे के विवाद पर 9 नवंबर 2019 को सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया था. कोर्ट ने इस मामले में जमीन रामलला विराजमान को देने का फैसला किया था. इसके साथ ही मुस्लिम पक्ष के लिए अयोध्या में ही पांच एकड़ जमीन देने को कहा था. पीएम मोदी के लोकसभा में राम मंदिर ट्रस्ट के ऐलान के साथ ही योगी आदित्यनाथ कैबिनेट ने भी एक खास ऐलान किया है. योगी कैबिनेट ने मुस्लिम पक्ष को पांच एकड़ जमीन देने का ऐलान किया है.

Source : News Nation Bureau

Narendra Modi Ram Temple Supreme Court
Advertisment
Advertisment
Advertisment