प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार से अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर होंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय से रविवार को जारी एक बयान के अनुसार, मोदी सोमवार अपराह्न् वाराणसी पहुंचेंगे और एक प्राथमिक स्कूल के बच्चों से बातचीत करने साधे नरुर गांव जाएंगे। इस स्कूल को गैर लाभकारी संगठन, रूम टू रीड से सहायता प्राप्त होती है। प्रधानमंत्री बाद में शहर में स्थित महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के विद्यार्थियों से डीएलडल्ब्यू परिसर में बातचीत करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार को बनारस हिंदू युनिवर्सिटी (बीएचयू) के एम्फीथिएटर से कुल 500 करोड़ रुपये से अधिक लागत की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और शिलान्यास करेंगे।
बयान में कहा गया है, "इन परियोजनाओं में पुरानी काशी के लिए एकीकृत विद्युत विकास योजना और बीएचयू में एक अटल इनक्यूबेशन सेंटर शामिल हैं। जिस परियोजना की आधारशिला रखी जाएगी, वह है बीएचयू में रीजनल ऑफ्थैलमोलॉजी सेंटर।"
Source : IANS