Cabinet Ministers Full List 2024: मोदी 3.0 में 30 कैबिनेट मंत्रियों ने ली शपथ, शिवराज-खट्टर नए चेहरे, 36 राज्यमंत्री

Modi 3.0: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली NDA सरकार के तीसरे कार्यकाल में मोदी समेत 72 मंत्री हैं. इनमें 30 कैबिनेट मिनिस्टर और 5 स्वतंत्र प्रभार मंत्री और 36 राज्य मंत्री हैं. इन सभी नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद शपथ ली.

Modi 3.0: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली NDA सरकार के तीसरे कार्यकाल में मोदी समेत 72 मंत्री हैं. इनमें 30 कैबिनेट मिनिस्टर और 5 स्वतंत्र प्रभार मंत्री और 36 राज्य मंत्री हैं. इन सभी नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद शपथ ली.

author-image
Ajay Bhartia
एडिट
New Update
Modi Cabinet 3 0

नरेंद्र मोदी( Photo Credit : Social Media)

PM Modi Cabinet Ministers Full List 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले ली है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नरेंद्र मोदी को पद की शपथ दिलाई. प्रधानमंत्री नरेंद मोदी के बाद कई नवनिर्वाचित सांसदों ने शपथ ली. पीएम मोदी के बाद राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी और जेपी नड्डा ने शपथ ली है. इनके बाद अन्य नवनिर्वाचित सांसदों ने मंत्री पद की शपथ ली. पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में सभी सियासी दलों के प्रमुख नेता शामिल हुए हैं. प्रधानमंत्री और उनके मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण समारोह में भारत के पड़ोसी देशों के नेता शामिल हुए हैं.

Advertisment

शपथ ग्रहण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरी बाजू का सफेद कुर्ता, चूड़ीदार और नीली हाफ जैकेट पहने हुए थे. पीएम मोदी ने हिंदी में शपथ ली. नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री पद के रूप में शपथ ली.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली NDA सरकार के तीसरे कार्यकाल में मोदी समेत 72 मंत्री हैं. इनमें 30 कैबिनेट मिनिस्टर और 5 स्वतंत्र प्रभार मंत्री और 36 राज्य मंत्री हैं. इन सभी नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद शपथ ली. शिवराज सिंह चौहान, मनोहर लाल खट्टर और जीतन राम मांझी मोदी कैबिनेट के नए चेहरे हैं.

मोदी 3.0 में ये बने कैबिनेट मिनिस्टर

1. राजनाथ सिंह; 2. अमित शाह; 3. नितिन गडकरी; 4. जेपी नड्डा; 5. शिवराज सिंह; 6. निर्मला सीतरमण; 7. एस जयशंकर; 8. मनोहर लाल खट्टर; 9. एचडी कुमारस्वामी; 10. पीयूष गोयल; 11. धर्मेंद्र प्रधान;  12. जीतनराम मांझी; 13. राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह; 14. सर्वानंद सोनेवाल; 15. डॉक्टर वीरेंद्र कुमार; 16. राम मोहन नायडू; 17. प्रह्लाद जोशी; 18. जुएल ओरांव; 19. गिरिराज सिंह; 20. अश्विनी वैष्णव; 21.ज्योतिरादित्य सिंधिया; 22.भूपेंद्र यादव; 23. गजेंद्र सिंह; शेखावत 24. अन्नपूर्णा देवी; 25. किरण रिजिजू; 26. हरदीप पुरी; 27.मनसुख मांडविया; 28. जी किशन रेड्डी; 29. चिराग पासवान;  30. सीआर पाटिल.

मोदी 3.0 में ये बने स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री

कैबिनेट मंत्रियों के बाद राष्ट्रपति ने स्वतंत्र प्रभार वाले राज्यमंत्रियों को शपथ दिलाई. मोदी 3.0 में 5 स्वतंत्र प्रभार मंत्री हैं. जिनके नाम अर्जुनराम मेघवाल, प्रतावराव जाधव, राव इंद्रजीत सिंह, जितेंद्र सिंह, जयंत चौधरी हैं.

मोदी कैबिनेट में ये बनाए गए राज्यमंत्री

1. जितिन प्रसाद; 2. श्रीपद नाईक; 3. पंकज चौधरी; 4. कृष्णपाल गुर्जर; 5. रामदास अठावले; 6. रामनाथ ठाकुर; 7. नित्यानंद राय; 8. अनुप्रिया पटेल; 9. वी सोमन्ना; 10. पी चंद्रशेखर; 11. एसपी सिंह बघेल; 12. शोभा करंदलाजे; 13. बीएल वर्मा; 14. कीर्ति वर्धन सिंह; 15. शांतनु ठाकुर; 16. सुरेश गोपी; 17. एल मुरुगन; 18. अजय टम्टा; 19. बंदी संजय कुमार; 20. कमलेश पासवान; 21. भागीरथ चौधरी; 22. सतीश चंद्र दुबे; 23. संजय सेठ; 24. रवनीत सिंह बिट्टू; 25. दुर्गादास उड़के; 26. रक्षा खडसे; 27. सुकांत मजूमदार; 28. सावित्री ठाकुर; 29. टोकन साहू; 30. राजभूषण चौधरी; 31. श्रीनिवास वर्मा; 32. नीमूबेन बामणिया; 33. मुरलीधर मोहोल; 34. जॉर्ज कुरियन; 35. पबित्रा मार्गेरिटा; 36. हर्ष मल्होत्रा.

शपथ ग्रहण में शामिल हुईं ये हस्तियां

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी अपने बेटे अनंत अंबानी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए. चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे शामिल हुए हैं. साथ ही बॉलीवुड एक्टर शाहरूख खान भी शामिल हुए.

वहीं कई विदेशी मेहमान भी पीएम के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए. इनमें मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू, श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफीफ, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' और भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे हैं.

ये भी पढ़ें: Explainer: 7 दशक में देश ने देखीं 12 गठबंधन सरकारें, सामने होती हैं ये चुनौतियां, कैसे निपटेंगे नरेंद्र मोदी?

Source : News Nation Bureau

BJP PM Naredra Modi Oath
      
Advertisment