प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को राजस्थान के दौरे पर होंगे। पीएम मोदी इस दौरान उदयपुर में 15,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे।
पीएम मोदी के ट्वीट के मुताबिक वह मंगलवार को राजस्थान में नेशनल हाईवे सहित कुछ और परियोजनाओं के साथ-साथ एक आम सभा को भी संबोधित करेंगे।
पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'मैं कल राजस्थान दौरे पर रहूंगा, जो शूरवीरों की धरती है। इस दौरान मैं प्रमुख नेशनल हाईवे प्रोजोक्ट के उद्घायन और कुछ की आधारशिला रखूंगा।'
यह भी पढ़ें: बलात्कार के दोषी गुरमीत सिंह को सीबीआई कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा
मोदी ने अपने एक और ट्वीट में बताया, 'उदयपुर में मैं एक आम सभा भी संबोधित करूंगा। साथ ही प्रताप गौरव केंद्र जाकर महाराणा प्रताप के प्रति सम्मान जताने का भी मौका मिलेगा।'
राजस्थान सरकार के एक प्रवक्ता ने जयपुर में बताया कि पीएम पूरे हो चुके 11 नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे। इन हाईवे की लंबाई करीब 873 किलोमीटर है।
इसके अलावा मोदी 556 किलोमीटर के एक अन्य एनएच की भी आधारशिला रखेंगे।
प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबि जिन अन्य प्रोजेक्ट का उद्घाटन होना है, उसमें कोटा में चंबल नदी पर बने 6 लेन वाले केवल ब्रिज, एनएच-8 पर चार लेन वाले गोमती चौराहा-उदयपुर सेक्शन और एनएच 758 पर चार लेन वाले रजसामांड-भिलवाड़ा सेक्शन शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: डाकोला विवाद पर चीन ने किया दावा, केवल भारत की सेनाएं पीछे हटीं
इसके अलावा जिन परियोजनाओं की आधारशिला रखी जानी है, उसमें जयपुर रिंग रोड भी शामिल है।
पीएम मोदी के राजस्थान दौरे से पहले मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सोमवार को तैयारियों का भी जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ राज्य के गृह मंत्री गुलाब चंद खटारिया, पीडब्ल्यूडी मंत्री यूनिस खान और डीजीपी अजित सिंह भी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें: IN PICS: 'अक्सर 2' की एक्ट्रेस जरीन खान की ये हॉट तस्वीरें किसी को भी बना देंगी दीवाना
Source : News Nation Bureau