प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Photo Credit: BJP (Twitter))
नई दिल्ली/लखनऊ:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उत्तर प्रदेश के 6.1 लाख लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अंतर्गत लगभग 2,691 करोड़ रुपये की सहायता राशि जारी कर दी है. इस सहायता में 5.30 लाख ऐसे लाभार्थी होंगे, जिन्हें आर्थिक सहायता की पहली किस्त प्राप्त होगी, जबकि 80 हजार लाभार्थी ऐसे होंगे, जिन्हें दूसरी किस्त मिलेगी और जिन्हें पीएमएवाई-जी के अंतर्गत पहली किस्त पहले ही दी जा चुकी है. इस कार्यक्रम में केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित हैं.
यूपी में सरकारी योजनाओं ने लोगों के जीवन को आसान बना दिया है- मोदी
देश में एक और अभियान पर काम चल रहा है, जिसका फायदा गांवों को भी मिलेगा. तेज गति वाला इंटरनेट गांवों में पहुंचाया जाएगा- मोदी
किसी गरीब को जरूरी सुविधाओं के लिए परेशानी न उठानी पड़े, इसके लिए सरकार कार्य कर रही है - मोदी
आज देश की कोशिश है कि मूलभूत सुविधाओं में गांवों और शहरों के बीच का अंतर दूर किया जा सके- मोदी
ग्रामीण विकास मंत्रालय इस वर्ष 2 लाख करोड़ रुपए खर्च कर रहा है. मनरेगा का बजट 61 हजार करोड़ रुपए होता था, पीएम ने इसे 1,11,500 करोड़ रुपए कर दिया है- मोदी
मुझे आज यह देखकर अच्छा लगता है कि पीएम आवास योजना का सबसे ज्यादा काम योगी जी की सरकार में ही हुआ है- मोदी
पहले जैसे घर बनाए गए वो किसी से छुपे नहीं. पिछली सरकारों की गरीबों के लिए नीति और नीयत सही नहीं थी- मोदी
पिछली सरकार पर मोदी का वार. उन्होंने कहा कि पहले जो सरकारें रही हैं. उस समय गरीबों का यह विश्वास ही नहीं था कि सरकार भी हर बनाने में सहयोग कर सकती हैं.
घर एक ऐसी व्यवस्था है, ऐसा सम्मान जनक तोहफा है, जो इंसान का आत्मविश्वास बढ़ाता है- मोदी
अब आपके परिवार के इतनी सर्दी इतनी कठिन नहीं होगी. अब आपके पास घर भी होगा और सुविधाएं भी होगीं- मोदी
आज एक साथ 6 लाख से अधिक लाभार्थियों को सहायता राशि जारी की गई है- मोदी
आज यूपी देश के उन राज्यों में शामिल है, जहां गांव के गरीबों के लिए सबसे तेजी से घर बनाए जा रहे हैं- मोदी
इस योजना के साथ करोड़ों लोगों की उम्मीद और सपने जुड़े हैं- मोदी
आज देश में अभूतपूर्वक काम हो रहा है. 5 साल पहले यूपी के आगरा से पीएम आवास योजना का शुभारंभ करने का मौका मिला- मोदी
गुरु गोविंद सिंह जी के दिखाए मार्ग पर देश आगे बढ़ रहा है- मोदी
मुझपर गुरु साहब की बहुत कृपा रही है. सेवा और सत्य के पथ पर चलते हुए बड़ी से बड़ी चुनौती से लड़ने की प्रेरणा गुरु गोविंद सिंह जी से मिलती है- मोदी
आज दशक गुरु गुरु गोविंद सिंह जी का प्रकाश पर्व है. मैं उनके चरणों में नमन करता हूं- मोदी
आप सभी को, खास तौर से माताओं बहनों को बहुत बहुत बधाई. आपका अपना घर, सपनों का घर बहुत जल्द आपको मिलने वाला है - पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी लाभार्थियों से बातचीत कर रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश को बड़ी सौगात दी है. पीएम मोदी ने 6.1 लाख लोगों को पीएम आवास योजना के तहत सहायता राशि जारी की है.