मोदी सरकार 2.0 में मेनका गांधी को नहीं मिली जगह, अब मिल सकती है ये जिम्मेदारी

पिछली बार सरकार में मंत्री रही मेनका गांधी को मोदी टीम में शामिल नहीं किया गया. खबर है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी को 17वीं लोकसभा की प्रो-टेम स्पीकर बनाया जा सकता है.

पिछली बार सरकार में मंत्री रही मेनका गांधी को मोदी टीम में शामिल नहीं किया गया. खबर है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी को 17वीं लोकसभा की प्रो-टेम स्पीकर बनाया जा सकता है.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
मोदी सरकार 2.0 में मेनका गांधी को नहीं मिली जगह, अब मिल सकती है ये जिम्मेदारी

मेनका गांधी (फाइल फोटो)

नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. उनके साथ 57 सांसदों ने मंत्री पद की शपथ ली. लेकिन पिछली बार सरकार में मंत्री रही मेनका गांधी को मोदी टीम में शामिल नहीं किया गया. खबर है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी को 17वीं लोकसभा की प्रो-टेम स्पीकर बनाया जा सकता है. मेनका संसद के निचले सदन में आठवीं बार सांसद चुनकर आई हैं और सबसे वरिष्ठ भी हैं. वह नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली पहली राजग सरकार में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री थीं.

Advertisment

अब यह देखना है कि लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए वह भारतीय जनता पार्टी की पसंद बनती हैं या नहीं.

इसे भी पढ़ें: 3 पूर्व नौकरशाह पर पीएम नरेंद्र मोदी ने जताया भरोसा, मंत्री पद की दिलाई शपथ

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नए मंत्रिमंडल में जिन मंत्रियों ने गुरुवार को पद और गोपनीयता की शपथ ली उनमें छह महिलाएं शामिल हैं.

निर्मला सीतारमण, स्मृति ईरानी और हरसिमरत कौर बादल ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. वहीं, साध्वी निरंजन ज्योति, रेणुका सिंह और देबाश्री चौधरी ने राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली.

HIGHLIGHTS

  • मोदी सरकार में मेनका गांधी को नहीं मिली जगह
  • मेनका गांधी को 17वीं लोकसभा की प्रो-टेम स्पीकर बनाया जा सकता
  • 6 महिला सांसदों ने ली मंत्री पद की शपथ

Source : News Nation Bureau

PM modi Narendra Modi Narendra Modi Swearing In Ceremony maneka gandhi swearing Ceremony Oath Ceremony 2019
Advertisment