वैश्विक शासन सुधार में अग्रणी बनने की कोशिश करें ब्रिक्स देश : चीनी प्रधानमंत्री
BRICS: ब्रिक्स देशों ने संयुक्त राष्ट्र और WTO में सुधार का किया समर्थन, भारत और ब्राजील ने निभाई अहम भूमिका
ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी ने वियतनाम के प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चिन्ह से की मुलाकात
MS Dhoni Birthday: धोनी के नाम दर्ज हैं इंटरनेशनल क्रिकेट में 3 बड़े रिकॉर्ड, जिनका टूटना है असंभव
पीएम मोदी और मलेशियाई प्रधानमंत्री ने द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति की समीक्षा की
Delhi Rain: दिल्ली-NCR में सुबह-सुबह शुरू हुई बारिश, अगले कुछ घंटों में और बरसेंगे बदरा, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट
IND vs ENG: टीम इंडिया ने चकनाचूर किया बर्मिंघम का 'गुरुर', इस मैदान पर पहली बार टेस्ट जीतकर रचा इतिहास
हाफिज सईद के बेटे तल्हा ने बिलावल भुट्टो के बयान पर जताई नाराजगी, कहा- यह राष्ट्रीय हित के खिलाफ है
खुशखबरीः पीएम किसान निधि के अलावा मिलेंगे 3,000 रुपए एक्स्ट्रा, इस राज्य में बड़े स्तर पर तैयारी शुरू

मंत्री बनने के नाम पर बहकावे में न आएं, नए सांसदों को मोदी ने दी नसीहत

जो पहली बार चुन कर आए हैं वह अभिनंदन के अधिकारी है. मैं उन्हें अनेक-अनेक शुभकामनाएं देता हूं. भारत के चुनाव पर पूरे दुनिया की नजर थी.

जो पहली बार चुन कर आए हैं वह अभिनंदन के अधिकारी है. मैं उन्हें अनेक-अनेक शुभकामनाएं देता हूं. भारत के चुनाव पर पूरे दुनिया की नजर थी.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
मंत्री बनने के नाम पर बहकावे में न आएं, नए सांसदों को मोदी ने दी नसीहत

सेंट्रल हॉल में बोलते पीएम मोदी।

लोकसभा चुनाव 2019 में पीएम मोदी की पार्टी बीजेपी ने प्रचंड बहुमत प्राप्त किया है. बीजेपी को 303 सीटें मिली हैं. वहीं एनडीए को 353 सीटें मिली हैं. शनिवार को पीएम मोदी ने संसद भवन के सेंट्रल हॉल में सांसदों को संबोधिति किया. अपने संबोधन से पहले पीएम मोदी ने भारत के संविधान के आगे सिर झुकाया.

Advertisment

पीएम मोदी ने कहा जो पहली बार चुन कर आए हैं वह अभिनंदन के अधिकारी है. मैं उन्हें अनेक-अनेक शुभकामनाएं देता हूं. भारत के चुनाव पर पूरे दुनिया की नजर थी. क्योंकि यह दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है. दुनिया के लिए यह एक अजूबा था.

भारत के लोकतंत्र को सुचारू रूप से पूरे विश्व के सामने प्रतिष्ठित बनाने वाले सभी राज्यों के चुनाव आयोग और सुरक्षा बलों का मैं आभार व्यक्त करना चाहता हूं. प्रचंड जनादेश कई जिम्मेदारी भी देता है. हम उसके लिए तैयार हैं.

हमें एक नई ऊर्जा के साथ देश के विकास में जुटना है. दिन प्रतिदिन भारत का लोकतंत्र इतना परिपक्व हो गया है कि यहां का वोटर सत्ता के दबाव में नहीं आने वाला. आज एनडीए के सभी वरिष्ट साथियों ने मुझे आशीर्वाद दिया है.

यह भी पढ़ें- प्रचंड जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 मई को जाएंगे काशी, जनता को देंगे धन्यवाद

आप सबने मुझे नेता के रूप में चुना है. मैं इसे व्यवस्था का हिस्सा मानता हूं. मैं भी आपमें से एक हूं. आपके बराबर हूं. हमें कंधे से कंधा मिलाकर चलना है. सराकर को हमने जितना चलाने का प्रयास किया है उसमें हमारे देश के सवा सौ करोड़ लोगों ने समर्थन दिया.

जनता और सरकार के बीच की डोर से ही प्रो इनकंबेंसी आई है. लोगों ने हमें एक बार फिर से मौका दिया है. कभी-कभी यह डर भी होता है कि कहीं कोई सख्त फैसला हमारे ऊपर उल्टा न पड़ जाए. लेकिन देश के लोगों ने जो साथ दिया है वह अद्भुत है.

लोगों ने ईमान को सरआखों पर बिठाया है. जनता ने हमें इतना बड़ा आदेश दिया है कि हमारा सीना चौड़ा हो जाता है. लेकिन जन प्रतिनिधि में घमंड नहीं आना चाहिए. जो हमारे साथ हैं हम उनके लिए भी हैं. जो कल हमारे साथ होंगे हम उनके लिए भी काम करेंगे.

यह भी पढ़ें- Uttar Pradesh: सहारनपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, 5 गिरफ्तार

जन प्रतिनिधि के नाते मानवीय संवेदनाओं के साथ अब हमारा कोई पराया नहीं हो सकता. दिलों को जीतने की कोशिश कीजिए. 2014 में भाजपा को जितने वोट मिले और 2019 में जो वोट मिले, उनमें जो वृद्धि हुई है, यह वृद्धि करीब-करीब 25 प्रतिशत है.

अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप को जितने वोट मिले थे उतना 2014 के मुकाबले हमारा सिर्फ इंक्रीमेंट है. आजादी के बाद पहली बार इतना वोट पड़ा. विदेश के नेता मुझसे जानना चाहते हैं कि भारत के लोग 40-45 डिग्री की गर्मी में खड़े रहकर कैसे वोट दे देते हैं. इस देश की मातृ शक्ति ने अलग ही कमाल कर दिया.

कोई भी दल चाहे जितना बड़ा हो जाए लेकिन वह देश से बड़ा नहीं हो सकता. पीएम मोदी ने नए सांसदों को नसीहत दी कि विनम्र रहें. वीआईपी कल्चर से बचें. लाल बत्ती का नशा उतारना चाहिए. अगर सांसदों का एयरपोर्ट पर चेकिंग हो तो इसके लिए किसी को नाराजगी नहीं दिखानी चाहिए, क्योंकि हम सभी देश के नागरिक है.

HIGHLIGHTS

  • अपने भाषण से पहले पीएम मोदी ने संविधान को किया नमन
  • सांसदों से कहा कि हमें कंधे से कंधा मिलाकर चलना है

Source : News Nation Bureau

PM Narendra Modi BJP Atal Bihari Vajpayee Lok Sabha Elections 2019 National Aspiration Regional aspiration
      
Advertisment