राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की लंदन हमले की निंदा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने लंदन संसद के बाहर हुए हमले की निंदा की है। इस हमले में हमलावर समेत 5 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 40 लोग घायल हुए थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने लंदन संसद के बाहर हुए हमले की निंदा की है। इस हमले में हमलावर समेत 5 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 40 लोग घायल हुए थे।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की लंदन हमले की निंदा

बुधवार को लंदन में ब्रिटेन की संसद के बाहर हुए हमने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने निंदा की है। इस हमले में हमलावर समेत 5 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 40 लोग घायल हुए थे। 

Advertisment

इस हमले की निंदा करते हुए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने ट्विटर के ज़रिए ट्वीट कर कहा, 'लंदन में हमले के बारे में सुनकर दुख हुआ। पीड़ित परिवारों के लिए संवेदना। घायलों के जल्द स्वस्थ्य होने की प्रार्थना कर रहा हूं।'

ट्वीट में उन्होंने कहा कि 'अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को आतंकवाद के खिलाफ सामूहिक कार्रवाई करने की जरूरत है।' इसके अलावा उन्होंने कहा कि दुख के समय में भारत ब्रिटेन के साथ है।

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लंदन हमले की निंदा की। उन्होंने कहा, 'लंदन में आतंकवादी हमले के बारे में जानकर दुख हुआ। हमारी संवेदनाएं एवं प्रार्थना पीड़ितों तथा उनके परिवार के साथ हैं।'

उन्होंने ब्रिटेन की अपनी समकक्ष थेरेसा मे को संबोधित करते हुए कहा, 'भारत आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई की इस मुश्किल घड़ी में ब्रिटेन के साथ है।'

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Source : IANS

Narendra Modi Pranab Mukherjee London Parliament Attack
Advertisment