/newsnation/media/post_attachments/images/2017/03/23/70-London-attack-modi-pranab.jpg)
बुधवार को लंदन में ब्रिटेन की संसद के बाहर हुए हमने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने निंदा की है। इस हमले में हमलावर समेत 5 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 40 लोग घायल हुए थे।
इस हमले की निंदा करते हुए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने ट्विटर के ज़रिए ट्वीट कर कहा, 'लंदन में हमले के बारे में सुनकर दुख हुआ। पीड़ित परिवारों के लिए संवेदना। घायलों के जल्द स्वस्थ्य होने की प्रार्थना कर रहा हूं।'
ट्वीट में उन्होंने कहा कि 'अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को आतंकवाद के खिलाफ सामूहिक कार्रवाई करने की जरूरत है।' इसके अलावा उन्होंने कहा कि दुख के समय में भारत ब्रिटेन के साथ है।
Shocked to hear of terrorist attack in London ; condolences to bereaved families & prayers for recovery of injured # PresidentMukherjee
— President of India (@RashtrapatiBhvn) March 23, 2017
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लंदन हमले की निंदा की। उन्होंने कहा, 'लंदन में आतंकवादी हमले के बारे में जानकर दुख हुआ। हमारी संवेदनाएं एवं प्रार्थना पीड़ितों तथा उनके परिवार के साथ हैं।'
उन्होंने ब्रिटेन की अपनी समकक्ष थेरेसा मे को संबोधित करते हुए कहा, 'भारत आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई की इस मुश्किल घड़ी में ब्रिटेन के साथ है।'
Deeply saddened by the terror attack in London. Our thoughts and prayers are with the victims and their families.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 23, 2017
कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : IANS