अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस: पीएम मोदी ने स्वच्छता की दूत कुंवर बाई को अर्पित की श्रद्धांजलि

पीएम मोदी ने स्‍वच्‍छ भारत अभियान की दूत छत्‍तीसगढ़ की सामाजिक कार्यकर्ता दिवंगत कुंवर बाई को श्रद्धाजलि अर्पित की।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस: पीएम मोदी ने स्वच्छता की दूत कुंवर बाई को अर्पित की श्रद्धांजलि

पीएम मोदी और दिवगंत कुंवर बाई (ट्विटर)

महिलाओं के सम्मान के तौर पर 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मनाया जाता है। पीएम मोदी ने इस मौके पर नारी शक्ति को सलाम किया

Advertisment

पीएम मोदी ने स्‍वच्‍छ भारत अभियान की दूत छत्‍तीसगढ़ की सामाजिक कार्यकर्ता दिवंगत कुंवर बाई को श्रद्धाजलि अर्पित की। पीएम ने ट्वीट किया, '106 वर्ष की कुंवर बाई जिनका साल की शुरुआत में निधन हो गया था । उन्होंने शौचालय बनाने के लिए अपने बकरियां बेचीं। स्वच्छ भारत के प्रति उनका योगदान कभी भी भूला नहीं जा सकता।'

स्वच्छ भारत अभियान से प्रेरित होकर उन्होंने अपनी एकमात्र संपत्ति 10 में से 8 बकरियों को बेच दिया था। ताकि धामतारी जिले में उनके गांव कोटाभर्री में 22,000 रुपये इकट्ठा कर अपने घर पर शौचालय बनवाया जा सके।

और पढ़ें: आंध्र प्रदेश को नहीं मिल सकता विशेष राज्य का दर्जा : जेटली

छत्तीसगढ़ की कुंवर बाई बकरी बेचकर शौचालय बनाने के बाद तब चर्चा में आई थीं, जब प्रधानमंत्री मोदी ने इस काम के लिए उनकी सराहना की थी और उनका आशीर्वाद भी लिया था। मोदी ने उन्हें 2016 में स्वच्छ भारत अभियान के दूत के तौर पर चुना।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर ट्वीट किया, 'महिला दिवस के अवसर पर नारी शक्ति को शत्-शत् नमन हमें हमारी नारी शक्ति की उपलब्धियों पर अत्यंत गर्व है'

एक अन्य ट्वीट में पीएम ने लिखा, 'नए भारत के निर्माण में अग्रसर नारी शक्ति'

और पढ़ें: आंध्र प्रदेश को नहीं मिल सकता विशेष राज्य का दर्जा : जेटली

वहीं दूसरी ओर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई दी।  

उन्होंने ट्वीट कर लिखा, उन्होंने लिखा, 'भारत और पूरी दुनिया की महिलाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई. महिलाएं समाज को स्थिरता देती हैं; अपने परिवारों और हमारे देश के लिए प्रेरणा का स्रोत है। आइये हम एक ऐसे भविष्य का निर्माण करें जिसमे हर एक महिला अच्छे भविष्य के सपने देखे और उन्हें साकार करे।'  

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

Narendra Modi international womens day kunwar bai
      
Advertisment