logo-image

वाराणसी में बोले मोदी, हम ऐसे पीएम जो खुद शिलान्यास करते हैं और खुद ही उद्घाटन भी

प्रधानमंत्री ने कहा कि कई फैसले पूरी हिम्मत से लिए जा रहे हैं और इसका परिणाम नजर आ रहा है। भारत तेजी से बदल रहा है।

Updated on: 22 Sep 2017, 11:29 PM

highlights

  • यूपी में बीजेपी की सरकार बनने के बाद बनारस में पहली बार मोदी
  • दो दिन बनारस में रहेंगे पीएम मोदी, 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा के 17 योजनाओं का लोकार्पण 
  • वाराणसी-वडोदरा के बीच साप्ताहिक ट्रेन महामना एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार बनने के बाद पहली बार सूबे की धार्मिक नगरी वाराणसी के दौरे पर पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा के 17 योजनाओं का लोकार्पण किया।

पीएम मोदी ने सबसे पहले 300 करोड़ रुपये की लागत से बने दीनदयाल हस्तकला संकुल ट्रेड सेंटर का उद्घाटन किया।

इसके अलावा उन्होंने वाराणसी-वडोदरा के बीच चलने वाली साप्ताहिक ट्रेन महामना एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इसके बाद जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, 'हम ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो खुद शिलान्यास करते हैं और खुद ही उसका लोकार्पण भी। पहले बुनकर कहते थे कि हम काम छोड़ना चाहते हैं, लेकिन अब उनकी सोच बदलेगी।'

उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों को विकास से नफरत थी। वे केवल झोली भरना चाहते थे।

यह भी पढ़ें: INX मामला: सीबीआई ने कोर्ट में कहा, कार्ति चिदंबरम विदेश जाकर अपने खाते बंद करा रहे थे

मोदी ने कहा, 'भारत विकास के पथ पर अग्रसर है। हम मध्यम परिवार और गरीब दोनों को केंद्र में रखकर चल रहे हैं। समाज के हर वर्ग को सशक्त करने के उद्देश्य से हम योजनाएं बना रहे हैं। इसका लाभ दिख रहा है। भविष्य में यह और बेहतर होगा।'

प्रधानमंत्री ने कहा कि कई फैसले पूरी हिम्मत से लिए जा रहे हैं और इसका परिणाम नजर आ रहा है। भारत तेजी से बदल रहा है। जैसा विकास पश्चिम भारत में हुआ है, वैसा ही विकास पूर्व भारत में भी करना है। पूर्वी भारत को भी बदलना है।

उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए कहा, 'छह माह में इतना विकास किया। छह महीने से कम समय में योगी आदित्यनाथ ने यूपी में कमाल करके दिखाया है।'

यह भी पढ़ें: 'टेररिस्तान' बताए जाने NSA अजित डोभाल पर भड़का पाकिस्तान, कहा-'भारत की क्षेत्रीय दादागिरी के मंसूबे को कभी पूरा नहीं होने देंगे'

मोदी ने ही बतौर सांसद 7 नवंबर 2014 को यहां ट्रेड सेंटर की आधारशिला रखी थी। 43,445 वर्ग मीटर में बने इस इस ट्रेड सेंटर से वाराणसी और उसके आसपास के जिलों से जुड़े करीब 60 हजार बुनकर परिवारों को फायदा मिलेगा।

इसके अलावा प्रधानमंत्री ने वाराणसी-वडोदरा के बीच चलने वाली साप्ताहिक महामना एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रत्येक शुक्रवार सुबह 6.10 बजे यह ट्रेन वाराणसी से रवाना होगी।

प्रधानमंत्री मोदी 2.45 बजे वायुसेना के विशेष विमान से बनारस पहुंचे। यहां मौजूद राज्यपाल राम नाईक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया। इसके बाद वह हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन के लिए रवाना हो गए।

यह भी पढ़ें: 'रईस' की एक्ट्रेस माहिरा खान के फोटोशूट Sizzling Photos