logo-image

भारतीय सेना को मिलेंगे 464 और T-90 टैंक, सरकार ने खरीद को दी मंजूरी

इस नई डील के बाद भारतीय सेना के पास तोपों की संख्या बढ़कर लगभग 2,000 हो जाएगी.

Updated on: 10 Apr 2019, 08:30 AM

नई दिल्‍ली:

भारत सरकार ने रूस निर्मित 464 T-90 टैंक खरीद को मंजूरी दे दी है. डील 13,500 करोड़ रुपये की होगी. T-90 टैंक मिलने के बाद माना जा रहा है कि इन्‍हें पाकिस्‍तान से सटे इलाकों में तैनात किया जाएगा.

'आज तक' की खबर के अनुसार, भारत रूस से 464 टैंक खरीद रहा है. इस रक्षा करार पर जल्‍द ही दोनों देश मुहर लगा देंगे. इस नई डील के बाद भारतीय सेना के पास तोपों की संख्या बढ़कर लगभग 2,000 हो जाएगी. भारत के पास फिलहाल T-72 और T-55 टैंक हैं. भारतीय सेना सीधे युद्धों पर इस्तेमाल होने के लिए नए टैंकों के निर्माण पर भी विचार कर रही है.

भारत के बख्तरबंद रेजीमेंटों में मुख्य रूप से टी-90, टी-72 और अर्जुन टैंक शामिल हैं. भारतीय थल सेना के करीब 67 बख्तरबंद रेजीमेंटों की तुलना में पाकिस्तान थल सेना के इसी तरह की रेजीमेंटों की संख्या करीब 51 है.